35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतु पर वाहनों का बढ़ा दबाव, रेंगती रहीं गाड़ियां

पटना : सोनपुर मेले को लेकर गांधी सेतु पर बुधवार को गाड़ियां रेंगती रहीं. छोटे व यात्री वाहनों का दबाव देखा गया, जिससे दिन भर जाम जैसी स्थिति रही. मालवाहकों को रोक कर यात्री वाहनों को बढ़ने दिया जा रहा था. ट्रैफिक थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि सेतु के दबाव के कारण एनएच पर […]

पटना : सोनपुर मेले को लेकर गांधी सेतु पर बुधवार को गाड़ियां रेंगती रहीं. छोटे व यात्री वाहनों का दबाव देखा गया, जिससे दिन भर जाम जैसी स्थिति रही. मालवाहकों को रोक कर यात्री वाहनों को बढ़ने दिया जा रहा था.
ट्रैफिक थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि सेतु के दबाव के कारण एनएच पर भी वाहनों की रफ्तार सामान्य से कम रही. धीरे-धीरे गाड़ियों को आगे बढ़ने दिया जा रहा था. कुछ समय के अंतराल पर भारी वाहनों को भी आगे बढ़ाया जा रहा था. सेतु पर सुबह यह समस्या भीषण थी, जो दोपहर में कुछ कम हुई. शाम में गाड़ियों की संख्या बढ़ने से समस्या सुबह जैसी ही हो गयी. इस दौरान मालवाहक वाहन कतार में लगे दिखे. परिचालन कई बार कुछ देर के लिए बाधित भी हुआ.
बस स्टैंड पर लगा जाम :
बस स्टैंड पर शाम के वक्त गाड़ियों के फंसने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. गेट नंबर दो के पास दो बसों के फंसने से यह परेशानी हुई. करीब एक घंटा तक यहां आवागमन प्रभावित रहा. मीठापुर मोड़ से बस स्टैंड तक पहुंचने में काफी समय लग रहा था. ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण यहां आये दिन इस तरह की समस्या उत्पन्न होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें