Advertisement
1.10 करोड़ की लागत से लगेंगे 38 शौचालय
नगर निगम ने जारी की राशि, बुडको को 30 तक लगाने का निर्देश पटना : नगर निगम गुरुपर्व के मौके पर शहर में 38 पोर्टेबल और मोबाइल बायो शौचालय लगायेगा. इसके लिए निगम ने एक करोड़ 10 लाख 55 हजार की राशि जारी की है. निगम की सशक्त स्थायी समिति की आेर से इस पर […]
नगर निगम ने जारी की राशि, बुडको को 30 तक लगाने का निर्देश
पटना : नगर निगम गुरुपर्व के मौके पर शहर में 38 पोर्टेबल और मोबाइल बायो शौचालय लगायेगा. इसके लिए निगम ने एक करोड़ 10 लाख 55 हजार की राशि जारी की है. निगम की सशक्त स्थायी समिति की आेर से इस पर फाइनल मुहर भी लगा दी गयी है. अब नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने सभी शौचालय का रेट जारी कर बुडको को 30 नवंबर तक इसकी आपूर्ति करने काे भी कहा है. जानकारी के अनुसार गुरुपर्व के मौके पर श्रद्धालुओं इस तरह की सुविधा दी गयी है.
कैसे पूरी होगी अापूर्ति : भले ही नगर निगम ने शौचालय पूरा करने की आपूर्ति की जिम्मेवारी बुडको को दिया है, लेकिन सामानों की आपूर्ति के मामले में बुडको का ग्राफ बेहतर नहीं रहा है. निगम इसके पहले भी 155 ऑटो टीपर खरीद के लिए राशि जारी कर चुका है. ठोस कचरा प्रबंधन के तहत अन्य कई संसाधन की आपूर्ति करने की जिम्मेवारी दी गयी है, जिसे बुडको ने अभी तक पूरा नहीं किया है. एेसे में इन शौचालयों की आपूर्ति बुडको कैसे करेगा, बड़ा सवाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement