18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकवाग्रस्त बना उपद्रवी!

पटना: रूपसपुर में चालक रोशन कुमार की मौत के बाद हंगामा व उपद्रव के मामले में कुछ ऐसे लोगों काे भी पुलिस ने आरोपित बनाया है, जो लकवाग्रस्त और जेल में पहले से बंद हैं. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने पूरे मामले […]

पटना: रूपसपुर में चालक रोशन कुमार की मौत के बाद हंगामा व उपद्रव के मामले में कुछ ऐसे लोगों काे भी पुलिस ने आरोपित बनाया है, जो लकवाग्रस्त और जेल में पहले से बंद हैं. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार को दिया है.

वायरल पोस्ट के अनुसार विधान राय जेल में पहले से बंद है और 60 साल के लकवाग्रस्त ऋषिदेव राय, केबल नेटवर्क के संचालक चंदन व बबलू आदि का नाम भी उपद्रवियों में दे दिया गया है. चंदन ने पूर्व में ही एसएसपी मनु महाराज को पुलिस द्वारा फंसाये जाने की आशंका जताते हुए आवेदन दिया था. कुशवाहा ने बताया कि मामले की सच्चाई की जानकारी के लिए सिटी एसपी वेस्ट को जांच का जिम्मा दिया गया है.

दो मोबाइल नंबरों पर हुई है रोशन की सबसे अधिक बात: चालक रोशन की मौत की गुत्त्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला है. इसमें पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि दो मोबाइल नंबर पर उसने सबसे अधिक और काफी समय तक बात की थी. सूत्रों के मुताबिक इसमें से एक मोबाइल नंबर एक लड़की का बताया जा रहा है. पुलिस उस लड़की से इस संबंध में पूछताछ करेगी. हालांकि, पुलिस ने फिलहाल उस लड़की के नाम का खुलासा नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि जब तक अनुसंधान पूरा नहीं हो जाता, कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें