Advertisement
जीपीओ में कतार और हुई लंबी
पटना : डाकघरों में पैसे एक्सचेंज करने की सुविधा को जानने समझने के बाद लोगों की भीड़ पोस्ट ऑफिस की ओर पूरी तरह मुखातिब हो गयी है. सबसे बड़े पोस्टऑफिस जीपीओ में छह काउंटर बनाने के बाद भी सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक कतार लगी हुई दिखाई दी. लोगों को जैसे […]
पटना : डाकघरों में पैसे एक्सचेंज करने की सुविधा को जानने समझने के बाद लोगों की भीड़ पोस्ट ऑफिस की ओर पूरी तरह मुखातिब हो गयी है. सबसे बड़े पोस्टऑफिस जीपीओ में छह काउंटर बनाने के बाद भी सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक कतार लगी हुई दिखाई दी. लोगों को जैसे ही यह जानकारी मिलने लगी है कि पोस्ट ऑफिस में जल्दी से एक्सचेंज हो जाता है, वैसे वैसे यह भीड़ लगातार बनी रह रही है. जीपीओ में जमा निकासी के मुख्य काउंटर के बगल में बने तीन काउंटरों के साथ ही स्टूडेंट सर्विस सेक्सन में बने तीन अन्य काउंटर पर लोगों की भीड़ जमी हुई थी.
हरेक काउंटर पर पचास से ज्यादा लोग लाइन में लगे हुए थे. वहीं बांकीपुर में भी बने छह काउंटर पर लगातार पैसे एक्सचेंज कराने के लिए लोग लाइन में लगे हुए नजर आये. यहां पर लाइन में लगे रोशन, राजीव और जफर आलम ने बताया कि वे सब दो घंटे से लाइन में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक रुपये नहीं मिले हैं. रोज की तरह यहां पर काफी भीड़ उमड़ गयी है.
छोटे डाकघरों में आसानी से एक्सचेंज हुए रुपये : हालांकि छोटे डाकघरों में बड़े डाकघरों की अपेक्षा काफी राहत रही. आइजीआइएमएस के गेट पर स्थित उप डाकघर में दोपहर के साढ़े बारह बजे केवल पांच सात लोग एक्सचेंज कराते दिखायी दिये. यहां पर महज 10 मिनट के अंदर सभी का एक्सचेंज हो गया. यही हाल किदवईपुरी स्थित उप डाकघर के साथ कलेक्ट्रेट के उप डाकघर का भी था. यहां पर सभी काफी आसानी से एक्सचेंज करा रहे थे. हालांकि एक्सचेंज फाॅर्म नहीं मिलने से थोड़ी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement