Advertisement
गुरु नानक जयंती : प्रकाश उत्सव पर सजा दीवान
…कलि तारण गुरु नानक आया से संगत निहाल पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज जीवन दर्शन मानवता का संदेश देती है. गुरु महाराज ने अपने जीवन दर्शन में आध्यात्मिक व सांसारिक उन्नति के लिए तीन सिद्धांत निश्चित किया था. जिसकी प्रासंगिकता आज के बदले परिवेश में बढ़ गयी है. […]
…कलि तारण गुरु नानक आया से संगत निहाल
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज जीवन दर्शन मानवता का संदेश देती है. गुरु महाराज ने अपने जीवन दर्शन में आध्यात्मिक व सांसारिक उन्नति के लिए तीन सिद्धांत निश्चित किया था.
जिसकी प्रासंगिकता आज के बदले परिवेश में बढ़ गयी है. गुरु महाराज ने कलि तारण गुरु नानक आया,ना कोई हिंदू ना कोई मुसलमान, पांच तत्व का पुतला नानक मेरा नाम, नाम खुमारी नानका, चढ़ी रहे दिन रात, नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार, नानक तिनके संग साथ,बइयो सो क्या रीस, जउ तउ प्रेम खेलन का चाउ, सिर धरि तली गली मेरी आउ जैसे नीतियों के सहारे समाज को एकजुट होने का संदेश दिया.
क्योंकि सर्वधर्म समभाव की शिक्षा के साथ समाज को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है गुरु महाराज का सिद्धांत. यह बात सोमवार को गुरु नानक देव जी महाराज की 548 वें प्रकाश उत्सव पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में सजे विशेष दीवान में वक्ताओं ने कही. विशेष दीवान की शुरुआत जपुजी साहिब की पाठ व आशा दी वार से रागी जत्था भाई नविंदर सिंह ने की. इसके बाद भाई हरभजन सिंह, भाई बिक्रम सिंह, सरदार हरविंदर सिंह सेवक, सरदार राम सिंह राही व अमरीक कौर खुश, दरबार साहिब अमृतसर से आये रागी भाई सुखवंत जीत सिंह परमजीत सिंह हीरा ने कीर्तन की. कथा वाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह ने गुरु महाराज के जीवन दर्शन पर प्रवचन की. कार्यवाही का संचालन तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने की.
विशेष दीवान की समाप्ति विश्व शांति व भाईचारे के लिए अरदास के साथ हुआ. हुकूमनामा व शस्त्र दर्शन भी कराया गया. प्रकाश उत्सव के मौके पर आयोजित अमृत बांटा कार्यक्रम में करीब एक दर्जन लोगों ने अमृत छक सिख पंथ की दीक्षा ली.
शाम को भी सजे विशेष दीवान भजन कीर्तन व कथा प्रवचन का दौर चला. इसमें रहिरास साहिब का पाठ के बाद जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने कथा की, तब रागी भाई बिक्रम सिंह, भाई नविंदर सिंह, हरविंदर सिंह सेवक, सरदार राम सिंह राही, अमरीक कौर खुश, सुखवंतजीत सिंह व परमजीत सिंह हीरा ने कीर्तन की.
पुस्तक का विमोचन
प्रकाश उत्सव के मौके पर प्रो. लाल मोहर उपाध्याय की लिखित पुस्तिका जाहर पीर जगत गुरु बाबा का विमोचन पंजाबी बिरादरी के अध्यक्ष गुरु दयाल सिंह हंसपाल ने की. इस मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, राजद नेता सरदार गुरुजीत सिंह चावला, तारकेश्वर पांडे, डॉ प्रेम शंकर शर्मा, श्याम सुंदर सर्राफ आदि मौजूद थे.
प्रकाश उत्सव पर आनंद साहिब का पाठ
तख्त श्री हरमंदिर साहिब में मध्य रात को गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव हुआ. इससे पहले बीते दो दिनों से सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह की देखरेख में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद प्रकाश उत्सव मनाया गया.
इस मौके पर जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने कथा की वहीं रागी जत्था भाई परमजीत सिंह हीरा ने कीर्तन की. प्रकाश उत्सव के बाद आनंद साहिब जी का पाठ, आरती, अरदास व हुकूमनामा के उपरांत कड़ा प्रसाद बंटा. कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement