30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने नोट लेने से गैस एजेंसी का इनकार, मचा हंगामा

मसौढ़ी : स्थानीय तारेगना गोला रोड के मंडप के पास स्थित इंडियन ऑयल गैस एजेंसी द्वारा सरकार के निर्देश का उल्लघंन कर उपभोक्ताओं से 500 व 1000 का नोट लेने से इनकार करने पर रविवार को उपभोक्ताओं ने एजेंसी कार्यालय पर हंगामा किया. इधर, एजेंसी प्रबंधक ने इसका कारण 500 व 1000 के नोट बैंक […]

मसौढ़ी : स्थानीय तारेगना गोला रोड के मंडप के पास स्थित इंडियन ऑयल गैस एजेंसी द्वारा सरकार के निर्देश का उल्लघंन कर उपभोक्ताओं से 500 व 1000 का नोट लेने से इनकार करने पर रविवार को उपभोक्ताओं ने एजेंसी कार्यालय पर हंगामा किया. इधर, एजेंसी प्रबंधक ने इसका कारण 500 व 1000 के नोट बैंक में जमा करने में होनेवाली दिक्कत का हवाला दिया है .
जानकारी के मुताबिक रविवार को दर्जनों उपभोक्ता इंडियन ऑयल गैस एजेंसी कार्यालय घरेलू गैस लेने पहुंचे थे. इनमें से कई के पास छोटी रकम के बदले 500 व 1000 के पुराने नोट थे. इस कारण एजेंसी कर्मियों ने उन्हें गैस देने से मना कर दिया और वे गैस लेने से वंचित रह गये.
इसे लेकर उपभोक्ताओं ने एजेंसी कार्यालय पर हंगामा किया .इस बाबत श्रीनगर की उर्मिला देवी, कैलूचक की सोनमंती देवी, दहीभता की पार्वती देवी, कुम्हार टोली के बैजू कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद, धीरज कुमार, पिंटू कुमार आदि उपभोक्ताओं बताया कि वे बीते चार दिनों से गैस लेने के लिए कार्यालय आ रहे हैं, लेकिन उनके पास 500 व 1000 के पुराने नोट रहने के कारण एजेंसी प्रबंधक उन्हें गैस नहीं दे रहा है. रविवार को भी एजेंसी प्रबंधक ने 500 व 1000 के नोट रहने के कारण उन्हें गैस देने से मना कर दिया. इस कारण उन्हें आज भी गैस नहीं मिल सकी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधक नया नोट अथवा खुदरा की मांग करते हैं , लेकिन उनके पास इस तरह की रकम नहीं है.
ग्राहकों ने बैंकों का शीशा तोड़ा, मचा हड़कंप
मनेर : रविवार को मनेर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी बैंकों में ग्राहकों की लंबी कतार पैसा निकासी को लेकर एनएच 30 तक लगी रही. लोग बैंक से पैसा जल्द निकासी या आगे पीछे होने पर आपस में उलझते दिखे. इसके अलावे ग्राहकों के बीच कई बार मारपीट भी हुई.
इस कारण ग्राहकों ने बैंक के कैश काउंटर का शीशा भी तोड़ दिया. इसके बाद हो हंगामा करने लगे. वहीं मनेर नगर पंचायत स्थित चर्च पर यूको बैंक व बाजारपर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में देखने को मिला कि पैसा निकासी को लेकर लोग आपस में उलझ गये और मारपीट की. इस मारपीट के दौरान बैंक के कैश काउंटर का शीशा फोड़ दिया. इसके बाद अफरातफरी मच गयी. सूचना पर मनेर पुलिस मामले को सलटाने में जुटी रही. इधर, बैंक ऑफ इंडिया मनेर शाखा चार बजे बंद हो जाने के कारण लोग हंगामा करने लगे.
छीनी बैंक गेट की चाबी
पटना सिटी. चौक थाना के समीप में स्थित एक बैंक में तैनात आरक्षी से मेन गेट की चाबी रविवार की शाम भीड़ ने छीन ली. शाखा प्रबंधक विनय कुमार
ने लिखित शिकायत थाना में दर्ज
करायी है. साथ ही वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी है, जिसमें कहा
गया है कि आरक्षी श्रवण कुमार रजक से भीड़ ने चाबी छीन ली, उसको चोट भी आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें