Advertisement
थीनर को पानी समझ कर पी लिया
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह परिसर के अंदर संचालित बालिका निशांत गृह में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब विक्षिप्त बालिका ने पेंट में मिलाये जानेवाले थीनर जो बोतल में रखा था, उसे पानी समझ पी लिया. हालांकि, गृह की अधीक्षिका डेजी कुमारी […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह परिसर के अंदर संचालित बालिका निशांत गृह में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब विक्षिप्त बालिका ने पेंट में मिलाये जानेवाले थीनर जो बोतल में रखा था, उसे पानी समझ पी लिया. हालांकि, गृह की अधीक्षिका डेजी कुमारी बालिका को अपनी स्कूटी से लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. अधीक्षिका ने बताया कि बाल दिवस के आयोजन को लेकर गृह में बच्चियों के साथ मिल कर तैयारी की जा रही थी. इसी क्रम में बाजार से रंगोली बनाने को पेंट व थीनर मंगाया गया था.अधीक्षिका के अनुसार बालिका दो साल पहले गृह में पटना से आयी है. गृह के अंदर 103 बालिकाएं रहती हैं, जिनमें 30 विक्षिप्त हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement