35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 फीसदी एटीएम बंद, लोग रहे परेशान

पटना : तकनीकी कारणों व पैसे की कमी के चलते शनिवार को भी शहर की 80 फीसदी एटीएम बंद रहीं. पटना जिले में 1432 एटीएम हैं. मीठापुर बस स्टैंड, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग, डाॅक्टर्स काॅलोनी, राजेंद्र नगर, मछुआटोली, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, बुद्ध मार्ग, बोरिंग रोड, बोरिंग केनाल रोड, आर ब्लॉक […]

पटना : तकनीकी कारणों व पैसे की कमी के चलते शनिवार को भी शहर की 80 फीसदी एटीएम बंद रहीं. पटना जिले में 1432 एटीएम हैं. मीठापुर बस स्टैंड, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग, डाॅक्टर्स काॅलोनी, राजेंद्र नगर, मछुआटोली, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, बुद्ध मार्ग, बोरिंग रोड, बोरिंग केनाल रोड, आर ब्लॉक इलाके में स्थित लगभग सभी सार्वजनिक व निजी बैंकों की साठ से अधिक एटीएम बंद थीं.

जिन बैंकों की एटीएम खुली थीं, उनके बाहर लोगों की लंबी- लंबी लाइनें लगी रहीं. लाइन में सबसे अधिक भीड़ युवाओं को थी. एसबीआइ की प्रमुख शाखाओं से सटी एटीएम में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देर रात तक लगी रहीं. वहीं, कुछ निजी बैंकों की एटीएम खुली, लेकिन कुछ ही घंटों में एटीएम खाली हो गयी. एटीएम में दोबारा कैश नहीं डाले गये.


एसबीआइ की ज्यादातर एटीएम को दो से तीन बार फुल करनी पड़ी. बैंकों को कहना है कि एटीएम सुविधा पूरी तरह बहाल होने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है. इसका मुख्य कारण एटीएम के साॅफ्टवेयर अपडेट नहीं हो पाना हैं. मशीन के हिसाब से सॉफ्टवेयर इंजीनियर उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, करेंसी की कमी के कारण भी एटीएम में पैसे नहीं डाले जा रहे हैं. क्योंकि पुराने नोट बदलने वालों की संख्या अधिक है.

बैंक आॅफ इंडिया के उपअंचल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सोमवार से बैंक की सभी एटीएम चालू हाे जायेगी. पंजाब नेशनल बैंक के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि एटीएम सेवा पूरी तहर से बहाल होने में तीन-चार का दिन समय लग सकता है. वहीं, निजी बैंकों के अधिकारियों को कहना है कि करेंसी की कमी के कारण एटीएम सेवा प्रभावित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें