जिन बैंकों की एटीएम खुली थीं, उनके बाहर लोगों की लंबी- लंबी लाइनें लगी रहीं. लाइन में सबसे अधिक भीड़ युवाओं को थी. एसबीआइ की प्रमुख शाखाओं से सटी एटीएम में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देर रात तक लगी रहीं. वहीं, कुछ निजी बैंकों की एटीएम खुली, लेकिन कुछ ही घंटों में एटीएम खाली हो गयी. एटीएम में दोबारा कैश नहीं डाले गये.
एसबीआइ की ज्यादातर एटीएम को दो से तीन बार फुल करनी पड़ी. बैंकों को कहना है कि एटीएम सुविधा पूरी तरह बहाल होने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है. इसका मुख्य कारण एटीएम के साॅफ्टवेयर अपडेट नहीं हो पाना हैं. मशीन के हिसाब से सॉफ्टवेयर इंजीनियर उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, करेंसी की कमी के कारण भी एटीएम में पैसे नहीं डाले जा रहे हैं. क्योंकि पुराने नोट बदलने वालों की संख्या अधिक है.
बैंक आॅफ इंडिया के उपअंचल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सोमवार से बैंक की सभी एटीएम चालू हाे जायेगी. पंजाब नेशनल बैंक के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि एटीएम सेवा पूरी तहर से बहाल होने में तीन-चार का दिन समय लग सकता है. वहीं, निजी बैंकों के अधिकारियों को कहना है कि करेंसी की कमी के कारण एटीएम सेवा प्रभावित हो रही है.