घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय बैंक पहुंंच कर घटना का जायजा लिए . बैंक के मैनेजर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज बैंक में भारी भीड़ होने के बाद भी लोग किसी तरह भी बैंक के अंदर आना चाहते थे. इसी बीच कुछ लोगों ने ग्रिल में धक्का देने लगे, जिससे शीशा टूट गया. बाद में लोग स्थिति को समझते हुए खुद नियंत्रित हुए . बैंक का एटीएम भी काम कर रहा है. बैंक में पैसा लेने आये सैदपुरा के अजीत कुमार ने बताया कि बैंक में काफी भीड़ के कारण पैसा लेना संभव नहीं था. मैंने बैंक मैनेजर को बताया कि मेरे बड़े पापा का देहांत हो गया है, सुनते ही वह तुरंत खुद जा कर पैसे का भुगतान करा दिया. शनिवार को भी खगौल बाजार का केनरा बैंक और यूनियन बैंक को छोड़ कर स्टेट बैंक आदि किसी बैंक का एटीएम काम नहीं कर रहा था. यूको बैंक का एटीएम तो बंद था ही काफी समय तक लिंक भी फेल था. अधिकांश बैंक का एटीएम नहीं खुलने और बैंक में भारी भीड़ के कारण पैसा नहीं मिलने से अभी भी काफी लोग परेशान दिखे.
Advertisement
कहीं तोड़फोड़, कहीं कर्मियों को बंधक बनाया
खगौल . शनिवार को थाना के समीप स्थित केनरा बैंक में उपभोक्ता उस समय आक्रोशित हो गये, जब बैंक के भीतर जगह नहीं होने के बावजूद भारी भीड़ बैंक के अंदर जाना चाहते थे, उसे सुरक्षाकर्मियों ने बाहर ही रोक दिया. इससे आक्रोशित लोगों में गेट में ग्रिल के अंदर लगा शीशा को तोड़ दिया. […]
खगौल . शनिवार को थाना के समीप स्थित केनरा बैंक में उपभोक्ता उस समय आक्रोशित हो गये, जब बैंक के भीतर जगह नहीं होने के बावजूद भारी भीड़ बैंक के अंदर जाना चाहते थे, उसे सुरक्षाकर्मियों ने बाहर ही रोक दिया. इससे आक्रोशित लोगों में गेट में ग्रिल के अंदर लगा शीशा को तोड़ दिया. इस में ड्यूटी पर मौजूद भीड़ को नियंत्रित करने वाला सिपाही कवींद्र कुमार पाल घायल हो गया.
बैंक कर्मियों को बंधक बनाया :
मसौढ़ी. शनिवार को स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 500 और 1000 हजार के नोट जमा करने आये कुछ ग्राहकों ने बैंक प्रबंधक समेत अन्य बैंक कर्मियों को बैंक के मुख्य द्वार का शटर गिरा कर उस वक्त बंधक बना लिया जब बैंक मैनेजर ने निर्धारित समय से पहले ही बैंक बंद दिया . इस दौरान आक्रोशित ग्राहकों ने हंगामा करते हुए बैंक कर्मियों को करीब आधा घंटा तक बंधक बनाये रखा .हालांकि इस बीच स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद बैंक का शटर खोल बैंकर्मियों को बाहर निकाला.
एसबीआइ में ग्राहकों का हंगामा :
फतुहा. स्थानीय एसबीआइ शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, केनरा बैंक सहित अन्य बैंकों में शनिवार को रुपये बदलने व पुराने नोट जमा करने के लिए फतुहा व आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा थी. बैंक में घंटों खड़े लोगों ने जम कर हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement