35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी अस्पतालों की रिपोर्ट चार सप्ताह में दें

पटना : पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से प्रदेश के सभी अस्पतालों की मौजूदा स्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की है. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस ए अमानुल्लाह की कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में जितेंद्र कुमार सिंह की लोक हित याचिका की सुनवाई करते हुए चार सप्ताह के […]

पटना : पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से प्रदेश के सभी अस्पतालों की मौजूदा स्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की है. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस ए अमानुल्लाह की कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में जितेंद्र कुमार सिंह की लोक हित याचिका की सुनवाई करते हुए चार सप्ताह के भीतर प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र से लेकर पीएम सीएच समेत सभी मेडिकल कालेज अस्पतालों की अद्यतन रिपोर्ट मांगी है.
कोर्ट ने सभी अस्पतालों में डाॅक्टरों के स्वीकृत पद, वर्तमान में कार्यरत डाक्टर एवं नर्साें की संख्या से लेकर मरीजों के लिए उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा.
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वह नौ महीना पहले पटना आये हैं. तब से शायद ही कोई ऐसा दिन है जब समाचार पत्रों में किसी अस्पताल के बारे में कोई खबर नहीं प्रकाशित हुई हो. उन्होंने कहा कि आखिर क्याें वीआइपी लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं कराते हैं. कोर्ट ने अस्पतालों में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या भी बताने को कहा है.
एक अन्य याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रदेश के अस्पतालों में आयुष चिकित्सकों की मौजूदा स्थिति बताने को कहा है. कोर्ट ने कहा यदि सरकार के जवाब से वह संतुष्ट नहीं हुई तो अगली सुनवाई में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को हाजिर होना पड़ेगा.
पटना : पूर्व मध्य रेल की सातवीं बार गठित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की दूसरी बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें शामिल हुए छह सांसदों सहित समिति के 75 सदस्यों ने रेलवे की व्यवस्था में सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. सांसद अजय निषाद ने दैनिक यात्रियों की समस्या और उत्तर बिहार से पटना के लिए गाड़ियों की संख्या बढ़ाने व मुजफ्फरपुर से पटना के लिए एक मेमू ट्रेन चलाने की मांग की. सांसद बीरेंद्र कुमार चौधरी ने निर्मली छोटी लाइन का आमान परिवर्तन के साथ ही झंझारपुर रेल पुल शीघ्र बनाने की मांग की.
सांसद छेदी पासवान ने सासाराम स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करते हुए पलामू एक्सप्रेस का बरकाकाना से सासाराम तक विस्तार करने एवं भभुआ स्टेशन पर कोच इंडिकेटर के साथ-साथ यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की. डाॅ सीपी ठाकुर ने हाजीपुर में आरओबी, खुसरूपुर में सुबह एवं शाम में ट्रेनों का ठहराव तथा दनियावां-बिहारशरीफ के बीच हॉल्ट की मांग की.
सतीश चंद्र दूबे ने सेमरा और बगहा स्टेशन के बीच आरओबी बनाने, नरकटियागंज में वाशिंग पिट का निर्माण और नरकटियागंज से चलने वाली ट्रेनों को बगहा से पटना तक चलाने की मांग की. सांसद राम कुमार शर्मा ने पटना से गुजरनेवाली ट्रेनों में यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की. इससे पूर्व महाप्रबंधक डीके गायेन ने बैठक में उपस्थित माननीय सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति एक सलाहकारी ‘फोरम’ हैै, जो आम यात्रियों की भावनाओं, कठिनाइयों और उनके सुझावों को आपके माध्यम से अवगत कराता है.
बैठक में जेडआरयूसीसी के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया. बैठक में पूर्व मध्य रेल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. अंत में अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि बैठक का संचालन समिति के सचिव सह उप महाप्रबंधक (सामान्य) बीके सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें