30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल छात्रों का आज से क्लास बहिष्कार

पटना: बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस छात्र-छात्रएं एमसीआइ की नयी गाइडलाइन के खिलाफ आज से क्लास का बहिष्कार करेंगे. लागू किये गये नियम के मुताबिक छात्रों को दो साल इंटर्नशिप करनी होगी और उसके बाद एक साल गांव में जाना होगा, जिसके कारण साढ़े पांच साल का एमबीबीएस कोर्स अब साढ़े सात साल […]

पटना: बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस छात्र-छात्रएं एमसीआइ की नयी गाइडलाइन के खिलाफ आज से क्लास का बहिष्कार करेंगे. लागू किये गये नियम के मुताबिक छात्रों को दो साल इंटर्नशिप करनी होगी और उसके बाद एक साल गांव में जाना होगा, जिसके कारण साढ़े पांच साल का एमबीबीएस कोर्स अब साढ़े सात साल में खत्म होगा. इसे लेकर छात्र आंदोलन करेंगे.

पीएमसीएच प्राचार्य के पास होगा धरना-प्रदर्शन : पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र पीएमसीएच में आ कर एक साथ धरना देंगे. वहीं लड़कियां अपने कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगी और उस वक्त तक क्लास में पढ़ाई के लिए नहीं जायेंगी. जब तक नियम में बदलाव कर एमबीबीएस को साढ़े पांच साल नहीं किया जायेगा.

साथ ही इंटर्नशिप के लिए गांव में जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पीएचसी को ठीक करना होगा. पीएचसी में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा हो, इसकी संपूर्ण व्यवस्था की जाये. इस संबंध में आइएमएसए (इंडियन मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन) बिहार-झारखंड के जोनल हेड राजीव रंजन ने बताया कि साढ़े पांच साल में इंटर्नशिप के लिए जहां भेजना है भेज दिया जाये. लेकिन जहां भी भेजा जाये, वहां छात्राओं के लिए सुरक्षा दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें