Advertisement
राजधानी की सड़कों पर घंटों खड़ी रहीं गाड़ियां
पटना सिटी/पटना : मंगलवार को अचानक गाड़ियों के बढ़े दबाव व ओवरटेक के कारण गांधी सेतु जाम हो गया. गांधी सेतु पर जाम जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर वनवे परिचालन स्थल के बीच हाजीपुर से पटना आनेवाले लेन पर बना था. ज्यादा दिक्कत दोपहर बाद से हुई. करीब दोपहर 12 बजे के बाद एक […]
पटना सिटी/पटना : मंगलवार को अचानक गाड़ियों के बढ़े दबाव व ओवरटेक के कारण गांधी सेतु जाम हो गया. गांधी सेतु पर जाम जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर वनवे परिचालन स्थल के बीच हाजीपुर से पटना आनेवाले लेन पर बना था. ज्यादा दिक्कत दोपहर बाद से हुई. करीब दोपहर 12 बजे के बाद एक बार पुल जाम हुआ, तो देर शाम तक गाड़ियां धीरे-धीरे खिसकती रहीं.
हालात ऐसे हो गये कि हाजीपुर से पटना और पटना से हाजीपुर की ओर जानेवाले लोग भी पुल पर तीन से चार घंटे तक फंस रहे. गाड़ियों की यह लंबी कतार धीरे-धीरे राजधानी की ओर बढ़ने लगी. सेतु पर जाम में यात्री वाहनों को आगे निकालने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर से जीरो माइल से लेकर यात्री शेड के बीच तक मालवाहक वाहनों व ट्रकों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को आगे निकाला जा रहा था. एनएच पर भी दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच में दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति कायम थी. बताया जा रहा है कि सोनपुर मेले को लेकर भी मालवाहक वाहनों का दबाव सेतु पर बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement