27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजी पति ने थाने में कहा, मुझे मेरी बीवी से बचा लीजिए

पटना : बिहार के पटना स्थित खगौल थाने में एक अजीब मामलाप्रकाश मेंआया है. सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एक जवान बीते गुरुवार को थाने पहुंचा और कहा कि मुझे मेरी बीवी से बचा लीजिए, मैं उससे पीछा छुड़ाना चाहता हूं. पुलिस के सामने उसने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि जब वह […]

पटना : बिहार के पटना स्थित खगौल थाने में एक अजीब मामलाप्रकाश मेंआया है. सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एक जवान बीते गुरुवार को थाने पहुंचा और कहा कि मुझे मेरी बीवी से बचा लीजिए, मैं उससे पीछा छुड़ाना चाहता हूं. पुलिस के सामने उसने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि जब वह ड्यूटी पर चला जाता है तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी को घर पर बुला लेती है और कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर लेती है.फिर दोनों घंटों कमरेमें बंदरहते है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जवानकाअारोप है कि मेरी पत्नी और उसका प्रेमी घरवालों के सामने की काफी देर तक कमरे में बंद रहते हैं औरइसको लेकर समझाने की हर कोशिश नाकामहो गयी है. जवान ने बताया कि मैं जब भी घर आता हूं उसे समझाता हूं कि वो एेसा ना करे लेकिन वह कहती है कि उसे अपने प्रेमी के साथ रहना अच्छा लगता है और वह उसके साथ शादी करउसीके साथ रहना चाहती है. पुलिस को दिये आवेदन में उसने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी उसकी मां और घरवालों को परेशान करती रही है.

जवान खगौल के लोको कॉलोनी के रहने वाले पूर्व सैनिक का पुत्र है और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर मेंतैनाल है. फौजी की शादी इसी साल 22 अप्रैल को हुयी थी. शादी के कुछ दिन बाद मुकेश छुट्टी खत्म होने पर वापस अपनी ड्यूटी पर लौट गया. आरोप है कि पत्नी का शादी के पहले से ही किसी और से प्रेम संबंध हैं. पति के ड्यूटी पर जाते ही उसका प्रेमी किसी न किसी बहाने सेउसके घर आने लगा. वह घर वालों की मौजूदगी में उसकी पत्नी से मिलने आता रहता है. इस संबंध में घरवालोंके मनाकरनेपरपत्नी ने उनसे जमकर झगड़ा भी किया.

बाद में छुट्टी लेकर घरपहुंचे जवान ने पत्नी को एक बार फिर समझाने की कोशिश की लेकिन वह समझने को तैयार हुई. आखिर में मामला थाने पहुंचा.जहां फौजी ने सारी बात पुलिस को बतायी. वहीं, थाने पहुंची पत्नी ने भी पति के साथ रहने से इंकार कर दिया. साथ ही शादी से पूर्व अपने प्रेम प्रसंग को सबके सामने खुलेआम स्वीकार भी किया.पत्नीकेमुताबिक वह पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें