Advertisement
बुजुर्ग, एकल व दिव्यांगों की होगी देखभाल
बुजुर्ग और एकल महिलाओं की उचित देखभाल हो सके. इसके लिए पहली बार सरकार एक ऐसे केंद्र की स्थापना करने जा रही है. जहां, उन्हें एक छत के नीचे सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. महिलाएं केंद्र की सुविधा इस साल के अंत तक ले सकेंगी. जहां महिलाओं काे न केवल उचित देखभाल की जायेगी, बल्कि […]
बुजुर्ग और एकल महिलाओं की उचित देखभाल हो सके. इसके लिए पहली बार सरकार एक ऐसे केंद्र की स्थापना करने जा रही है. जहां, उन्हें एक छत के नीचे सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. महिलाएं केंद्र की सुविधा इस साल के अंत तक ले सकेंगी. जहां महिलाओं काे न केवल उचित देखभाल की जायेगी, बल्कि उन्हें कानूनी संरक्षण भी प्रदान किया जायेगा, ताकि महिलाएं बेहतर जीवन-यापन कर सकें.
बुजुर्ग, एकल व दिव्यांगों की होगी देखभाल
समाज कल्याण विभाग की ओर से बिहार समेकित सामाजिक सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत सक्षम की ओर से पहली बार पूरे बिहारभर में अनुमंडल स्तर पर बुनियाद केंद्र की स्थापना की जानी है. इसके तहत बुजुर्ग, विधवा या एकल और दिव्यांग महिलाओं की देखभाल की जानी है. केंद्र पर उनके हेल्थ केयर से लेकर सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं व कानूनी संरक्षण प्रदान किया जायेगा.
ये है उद्देश्य: योजना के तहत वैसे लोगों काे सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है. जो समाज में उपेक्षा के शिकार हैं. जैसे बुजुर्ग होने पर सुनने से लेकर चलने आदि की समस्याओं के शिकार होने लगते हैं. घरों में भी वह उपेक्षा के शिकार होने लगते हैं. वहीं दिव्यांग होने पर कई सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन योजना के जरिये अब उन्हें एक छत के नीचे सारी सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
इसके लिए उन्हें कहीं चक्कर नहीं लगाना होगा.
पहला चरण : योजना की शुरुआत प्रथम चरण में 19 जिले से की जानी है. 14 जिलों में भवन बनकर तैयार है. इनमें 11 जिले में सरकारी भवन और तीन में किराये के मकान में केंद्र की स्थापना की जा रही है. नवंबर – दिसंबर तक केंद्र पूरी तरह से काम करने लगेगा.
इन जिलों से शुरुआत : शेखपुरा, लखीसराय, अररिया, सारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास, बांका, भागलपुर , नालंदा , दरभंगा, बक्सर व पटना समेत 14 जिले में इसकी शुरुआत नवंबर के अंत और दिसंबर के फस्ट वीक में कर ली जायेगी.
ऐसे ले सकेंगे लाभ : योजना का लाभ वहीं, लाभार्थी ले सकेंगे. जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होगी. एकल या विधवा होने पर सीधे केंद्र पर आकर वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर योजना का लाभ ले सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के दौरान महिला का पूरा डिटेल फाइल बनाया जायेगा. इसके बाद उन्हें एक नंबर दिया जायेगा.
उन्हें सरकारी योजना का लाभ से जोड़ने के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र और जरूरी इक्यूपमेंट जैसे व्हील चेयर आदि की सुविधा प्रदान की जायेगी.
सुविधाएं
वर्तमान में सेंटर में हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जायेगा.
इसके अलावा यदि बेटा-बहु या पति के मरने के बाद घर-परिवार से किसी तरह की परेशानी हो रही है,तो वे सेंटर के जरिये कानूनी सहायता भी लें सकेंगी.
उन्हें फिजियोथेरेपिस्ट की भी सुविधा प्रदान की जायेगी.
बाद में
सेंटर के माध्यम से सरकारी याेजनाएं जैसे पेंशन योजना आदि का भी लाभ प्रदान किया जायेगा. इसके लिए उन्हें किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement