28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दोपहर दो बजे से बदल जायेगा राजधानी का रूट प्लान

पटना: सगुना मोड़ से दानापुर : सगुना मोड़ से उत्तर पूरब की ओर जाने वाले छठ व्रतियों की छोटी वाहनें आरा गोलंबर से दाहिने घूमकर पूरब दानापुर बस स्टैंड की ओर जायेगी. वहीं, बड़ी वाहन आरा गोलंबर से बायें शाहपुर की ओर जायेगी. कोई भी वाहन आरा गोलंबर से पहले दानापुर बस स्टैंड जाने वाले […]

पटना: सगुना मोड़ से दानापुर : सगुना मोड़ से उत्तर पूरब की ओर जाने वाले छठ व्रतियों की छोटी वाहनें आरा गोलंबर से दाहिने घूमकर पूरब दानापुर बस स्टैंड की ओर जायेगी. वहीं, बड़ी वाहन आरा गोलंबर से बायें शाहपुर की ओर जायेगी. कोई भी वाहन आरा गोलंबर से पहले दानापुर बस स्टैंड जाने वाले संपर्क पथ से पूरब की ओर नहीं जायेगी.
गेट नंबर 93 घाट : अशियाना दीघा रोड में बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस पथ पर आने वाले छठ व्रतियों के सभी छोटे वाहन गेट नंबर 93 में प्रवेश कर घाट के किनारे पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे. वहां से पैदल घाट के लिए जाना होगा.
कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल : कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल तक बड़े वाहन, बैलगाड़ी व ट्रैक्टर का परिचालन बंद रहेगा. दानापुर से यहां आयी छठ व्रतियों की वाहनें पक्की सड़क के दक्षिणी प्लैंक के मुख्य सड़क को छोड़कर पार्क की जायेगी. कोई भी वाहन उत्तरी फ्लैंक में पार्क नहीं होगी.
बोरिंग कैनाल रोड : इस मार्ग पर भी वड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर पुल की ओर जाने वाले वाहन बांकीपुर दीघा मार्ग से राजापुर पुल से पश्चिम घाट पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.
कोतवाली से पुलिस लाइन : यह मार्ग बड़ी वाहनों के लिए बंद रहेगा. यहां चलने वाली कार व अन्य गाड़ियां चिल्ड्रेन पार्क के पास गेट नंबर चार पर पार्क होगी. यहां से समाहरणालय घाट पैदल जाना होगा.
कारगिल चौक : कारगिल चौक पर कोई भी वाहन नहीं जायेगी. बारीपथ से आने वाले वाहव गांधी मैदान गेट नंबर 7 से प्रवेश कर गांधी मैदान के अंदर पार्क किये जायेंगे.
एग्जीबिशन व फ्रेजर रोड : एग्जीबिशन व फ्रेजर रोड से आने वाले वाहन राम गुलाम चौक के पास गेट नंबर 10 के अंदर गांधी मैदान में पार्क किये जायेंगे.
पटना कॉलेज : बारीपथ से अशोक राजपथ में जाने वाली गाड़ियां खजांची रोज से अशोक राजपथ जायेगी. वाहनों को पटना कॉलेज मैदान में पार्क किया जायेगा. मखनियां कुआं और जीएम रोड से व्रती पैदल चल कर घाट जायेंगी.
साइंस कॉलेज : एनीबेसेंट रोड, रमना रोड और कुनकुन सिंह लेन से आने वाली वाहनों को साइंस कॉलेज मैदान में पार्क किया जायेगा. किसी भी वाहन को एनआइटी मोड़ तक जाने की अनुमति नहीं होगी.
बंकाघाट के लिए : जो वाहन बंका घाट की ओर जाना चाहेंगे उन्हें भिखारी ठाकुर पुल या मीठापुर पुल से करबिगहिया होते हुए पुरानी या न्यू बाइपास के बंका घाट जाना होगा.
इन रूटों पर यह रहेगी व्यवस्था, जान लें
आशियाना दीघा रोड में बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
टमटम पड़ाव फुलवारीशरीफ से जगदेव पथ के बीच बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल तक बड़े वाहन, बैलगाड़ी व ट्रैक्टर का परिचालन बंद रहेगा.
बोरिंग कैनाल रोड पर भी बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
राजापुर पुल से पुलिस लाइन गोलंबर तक पैदल छठव्रतियों व वाहनों के लिए खुला रहेगा.
कोतवाली से पुलिस लाइन तक बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
बारीपथ से अशोक राजपथ की ओर जानेवाली गाड़ियां खजांची रोज से अशोक राजपथ जायेंगी.
मखनियां कुआं और जीएम रोड से व्रती पैदल चल कर घाट जायेंगी.
एनआइटी मोड़ पर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
बंकाघाट के लिए जानेवाले वाहन भिखारी ठाकुर पुल या मीठापुर पुल से जा सकेंगे.
जो बड़े या छोटे वाहन से गायघाट जाना चाहते हैं उन्हें बाइपास से सीधे गायघाट की ओर जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें