35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट तैयार, होगी मुकम्मल व्यवस्था

पटना : छठपूजा को लेकर शहर के 88 घाट पूरी तरह तैयार हो गये हैं. सभी घाटों पर सफाई और लाइटिंग के अलावा पेय जल, चेजिंग रूम जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं. विधि-व्यवस्था के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे से ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी घाटों पर पर्व समाप्त होने तक […]

पटना : छठपूजा को लेकर शहर के 88 घाट पूरी तरह तैयार हो गये हैं. सभी घाटों पर सफाई और लाइटिंग के अलावा पेय जल, चेजिंग रूम जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं. विधि-व्यवस्था के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे से ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी घाटों पर पर्व समाप्त होने तक स्थायी रूप से तैनात हो जायेंगे. सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल में गंगा तटों पर छठ पर्व हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है. शनिवार को दिन में दो बार प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने घाटों का निरीक्षण किया व सुरक्षा व सुविधा से जुड़ी एक-एक चीजों को बारीकी से पड़ताल कर जरूरी निर्देश दिये.
कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट पर विशेष नजर: शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम ने निरीक्षण कलेक्ट्रेट घाट से शुरू किया. पूरी टीम के साथ महेंद्रु के पीपा पुल पहुंचे. वहां दोनों पुल पर क्वायर सहित मैट लगाने के निर्देश दिये. इसके बाद घाटों के रास्ते पर पानी का छिड़काव करने को कहा गया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने घाटों के पास लगे सभी बैनर पोस्ट को या तो ठीक से लगाने या हटवाने का निर्देश दिया. इसके अलावा पीपा पुल पर पुल निर्माण विभाग को और लाइटों की व्यवस्था करने को कहा गया है.
छह घाटों पर रेडक्रॉस का कैंप : रेडक्राॅस सोसाइटी ने छह मुख्य घाटों पर अपना फर्स्ट एड कैंप लगाया है. समाहरणालय घाट, काली घाट, कृष्णा घाट, दानापुर में नकटा दियरा घाट, नवदियरी घाट व पाटी पुल घाट दीघा में कैंप लगाया गया है. सोसाइटी के अध्यक्ष बीबी सिन्हा ने कहा यह कैंप एहतिहात के तौर पर किया जा रहा है.
ये हैं घाट खतरनाक, यहां जाने से बचें
पटना. छठ के मौके पर जिला प्रशासन ने कुल 20 घाटों को खतरनाक घोषित किया है. हालांकि, इसमें तीन घाट मीनार, पहलवान और बांस घाट के कुछ भाग को आंशिक रूप से खतरनाक घोषित किया गया है, जबकि घाट का बड़ा क्षेत्र छठ करने योग्य है. प्रभात खबर उन खतरनाक घाटों की जानकारी प्रकाशित कर रहा है आखिर क्यों खतरनाक हैं घाट, जहां जाने से आम लोगों को बचना चाहिए.
रामजी चक नगर घाट: पहले से बड़ा घाट था, लेकिन बाढ़ के बाद घाट पर काफी कटाव हो गया है. इसके अलावा गंगा में काफी दलदल है.
कृष्णा घाट: गंगा की स्थिति बेहतर है. लेकिन रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के काम के कारण घाट को काफी छड़ निकलने के कारण इसे बंद कर दिया गया है.
टीएन बनर्जी घाट: आने का रास्ता खराब है. वहां भीड़ नहीं आ सकती.
मिश्री घाट: नाले का पानी है. जो काफी गंदा है.
अदालतगंज घाट: पूर्व में दुर्घटना के कारण घाट को तैयार नहीं किया गया है.
बांकीपुर क्लब घाट: पानी की स्थिति ठीक नहीं है.
सिपाही घाट : कटाव और रास्ता की खराबी के कारण.
अंटा घाट : घाट पर जगह नहीं है. नाला है, रास्ता भी नहीं है.
नरकट घाट: घाट ठीक नहीं है. असुरक्षित है.
खाजेकलां घाट: घाट के बाद पानी में बोल्डर है. लोग फंस सकते हैं.
केशव घाट: बीते वर्ष यहां छठ हुआ था. कटाव के कारण स्थिति खराब है.
टेढ़ी घाट: घाट से गंगा पानी तक जाने का रास्ता काफी नीचा है.
मिरचाई घाट: घाट से गंगा पानी तक जाने का रास्ता काफी नीचा है. फिसलन की स्थिति है.
झाउगंज घाट: धारा तेज है. कटाव का खतरा है.
अदरख घाट: पहले घाट बनाया जा रहा था, लेकिन पानी में तेज धार के कारण घाट में कटाव हो गया.
पत्थर घाट : बहुत पत्थरीला घाट है. पानी मेें बोल्डर हैं.
नंद गोला घाट : जाने का रास्ता ठीक नहीं है.

घाटों पर कहां होगी पार्किंग, जान लें
छठपूजा में घाटों पर वाहनों से पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने पटना सदर, पटना सिटी और दानापुर के सभी 93 घाटों के लिए पार्किंग एरिया चिह्नित की है. इन पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर घाट पर पैदल जाने की अनुमति होगी. घाटों पर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. पार्किंग स्थलों की घाटों से अधिकतम दूरी आधा किलोमीटर है. सभी पार्किंग स्थलों पर पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे. पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक बल और कम्युनिटी पुलिस की भी तैनाती होगी, जो वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क करवायेंगे. किसी भी पार्किंग स्थल के प्रवेश और निकास द्वार पर गाड़ी खड़ी नहीं करने दिया जायेगा. किस घाट के लिए कहां पार्किंग स्थल होगा, यह जान लें…
दानापुर मनेर रोड के दक्षिण : शाहपुर घाट दानापुर, सीआरपीएफ कैंप के नजदीक : राजा घाट, निनि कैंपस, गायघाट के समीप : कर्नलगंज घाट, गांधी सेतु के नीचे व बीएनआर कॉलेज : गायघाट, गुलजारबाग स्टेडियम : कन्टाही घाट, पोस्ट ऑफिस रोड : भद्र घाट,पटना सिटी, गुलजारबाग प्रेस रोड : महावीर घाट, गांधी मैदान : समाहरणालय घाट, महेंद्रू घाट, पटना कॉलेज परिसर : बंसी घाट, काली घाट, दरभंगा हाउस, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, साइंस कॉलेज परिसर : गांधी घाट, गोलकपुर बालू घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानीघाट, प्रोफेसर कॉलोनी घाट, गुलबी घाट, बालू घाट, मंगल तालाब : टेढ़ी घाट, महाराज घाट, केशव राय घाट, मिरचाई घाट, हीरानंद साह घाट, झाउगंज घाट, गोविंद सिंह, कॉलेज कैंपस : किला घाट, पत्थर घाट, पटना सिटी मेन रोड पेट्रोल पंप पर : रिकाबगंज घाट, दीदारगंज घाट पश्चिम पटना सिटी, दानापुर, पोस्ट ऑफिस मैदान : एसडीओ घाट दानापुर, दानापुर बस स्टैंड : पीपापुल घाट दानापुर, श्रम कार्यालय दानापुर और गंगा सेफ्टी पुल के पीछे : नासरीगंज घाट दानापुर, प्रखंड व नगर परिषद ऑफिस दानापुर : नारियल घाट दानापुर, दीघा दानापुर रोड व रामजीचक घाट : रामजीचक दीघा घाट, रामजीचक नहर घाट, पोस्ट ऑफिस पुल के ऊपर : पोस्ट ऑफिस रोड घाट पटना, एम्स दीघा रोड : शिवा घाट, दीघा पाटी पुल घाट, जनार्दन घाट के पश्चिम : मीनार घाट, रेल सह सड़क पुल के ऊपर : बिंद टोली घाट, अशोक राजपथ के ऊपर व घाट के बीच : गेट नंबर 93 घाट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें