28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों तक जानेवाली सड़कें होंगी दुरुस्त

पटना : गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व पर सिर्फ पटना सिटी के तख्त हरमंदिर के आसपास की सड़कों का ही विकास और चौड़ीकरण नहीं होगा. बल्कि, राजधानी के सभी गुरुद्वारों के आसपास की सड़कों की भी विकास होगा. गुरुद्वारों के आसपास की सड़कों और पार्किंग-स्थल के विकास के लिए पर्यटन […]

पटना : गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व पर सिर्फ पटना सिटी के तख्त हरमंदिर के आसपास की सड़कों का ही विकास और चौड़ीकरण नहीं होगा. बल्कि, राजधानी के सभी गुरुद्वारों के आसपास की सड़कों की भी विकास होगा. गुरुद्वारों के आसपास की सड़कों और पार्किंग-स्थल के विकास के लिए पर्यटन विभाग ने जो प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग को सौंपा है. उस पर काम युद्ध स्तर से शुरू हो गया हैं. पटना के प्रमुख गुरुद्वारों के आसपास की सड़कों व पार्किंग स्थलों का निर्माण व विकास कार्य 20 से 25 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. पटना के प्रमुख गुरुद्वारों के आसपास की सड़कों और पार्किंग-स्थलों के निर्माण पर पथ निर्माण विभाग 1.95 करोड़ रुपये खर्च करेगा. आपात योजना के तहत पथ निर्माण विभाग अपने स्तर से सड़कों व पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य करा रहा है.
शताब्दी गुरुपर्व में निकलेगी प्रभातफेरी
पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वां शताब्दी गुरुपर्व के धार्मिक आयोजन में प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी, प्रभात फेरी तख्त साहिब में 11 दिनों तक निकलेगी.
जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होगा, हालांकि प्रबंधक कमेटी प्रभात फेरी की तिथि बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है. 11 दिनों तक निकलने वाले प्रभात फेरी का समापन तीन जनवरी को तख्त साहिब से निकली बड़ी प्रभात फेरी होगी. कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह व महासचिव सरजिंदर सिंह ने बताया कि तख्त साहिब से निकलने वाली प्रभात फेरी में पंच प्यारे व शबद कीर्तन करते सिख संगत के साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारों में मत्था टेकेगी, इसके तहत कंगन घाट, गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा, गुरुद्वारा सोनार टोली, गुरु के बाग गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा के साथ हाड़ी साहिब गुरुद्वारा भी प्रभात फेरी जायेगी. बड़ी प्रभात फेरी के साथ तीन जनवरी को इसका समापन होगा. अगले दिन चार जनवरी को गांधी मैदान से नगर कीर्तन निकलेगा, जो तख्त साहिब तक आयेगा. कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष के अनुसार प्रबंधक कमेटी धार्मिक आयोजन को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए कार्य कर रहा है, इस दिशा में जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह से विचार-विमर्श कर धार्मिक आयोजन की रूप रेखा तय करने का काम चल रहा है.
जागृति यात्रा में दिया जा रहा न्यौता
शताब्दी गुरुपर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से 13 अक्तूबर को निकली जागृति यात्रा के स्वागत करने को हुजूम रास्ते में जुट रहा है. कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इन लोगों को गुरुपर्व में आने का न्यौता दिया जा रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि आप संगत लेकर आये, यहां ठहरने से लेकर लंगर तक की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. गुरुवार को औरंगाबाद से निकली जागृति यात्रा पुणे पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें