Advertisement
बिना सूचना के बंद कर दिये छह दिन स्कूल
पटना योजना की राशि के लिए छात्रों की सूची तैयार करनी है, छात्रावास के लिए वार्डन का चयन होना है, छात्राें के 75 फीसदी हाजिरी की सूची तैयार करनी है. ये काम कोजिला शिक्षा कार्यालय को चार नवंबर तक पूरा करना है.आठ नवंबर को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को छात्रों की सूची उपलब्ध करानी […]
पटना योजना की राशि के लिए छात्रों की सूची तैयार करनी है, छात्रावास के लिए वार्डन का चयन होना है, छात्राें के 75 फीसदी हाजिरी की सूची तैयार करनी है. ये काम कोजिला शिक्षा कार्यालय को चार नवंबर तक पूरा करना है.आठ नवंबर को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को छात्रों की सूची उपलब्ध करानी है. हालांकि, अधिकांश स्कूलों ने बिना जिला शिक्षा कार्यालय को सूचित किये ही स्कूलों को छह दिन के लिए बंद कर दिया है. अब जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है. जिन स्कूलों के प्राचार्यों ने स्कूल को छह दिनों तक बंद किया है, उनका वेतन जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से रोका जायेगा. इसके अलावा प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
दीपावली की छुट्टी छठ में मिला कर किया बंद : चूंकि, इस बार मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन को लेकर दीपावली में एक दिन ही छुट्टी दी गयी थी. इस कारण अधिकांश स्कूलों ने तीन दिन की स्वैच्छिक छुट्टी को छठ के साथ मिला कर स्कूलों को छह दिनों तक बंद कर दिया गया. ज्ञात हो कि छठ की छुट्टी स्कूलों में पांच, छह और सात नवंबर को है. लेकिन प्राचार्यों ने स्कूल दो नवंबर से 7 नवंबर तक बंद कर दिये. इससे जिला शिक्षा कार्यालय को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
बिना सूचना के नहीं ले सकते हैं स्वैच्छिक छुट्टी : जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों को साल में तीन दिन की स्वैच्छिक छुट्टी का अधिकार है. लेकिन, यह छुट्टी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लेना होता है. इसके अलावा स्वैच्छिक छुट्टी लेने से पहले जिला शिक्षा कार्यालय की अनुमति आवश्यक होती है. लेकिन किसी भी स्कूल ने जिला शिक्षा कार्यालय से अनुमति नहीं ली है. स्कूल प्राचार्य ने सूचना दिये बगैर ही स्कूल को बंदकर दिया है.
स्कूल बंद होने से नहीं मिल पा रही सूची
अधिकांश स्कूल बिना जिला शिक्षा कार्यालय की अनुमति के बंद किये गये हैं. ऐसे में छात्रों की सूची हमें प्राप्त नहीं हो पा रही है. छात्रों की सूची चार नवंबर तक विभाग को सौंपनी है. स्कूल बंद होने से हमें सूची नहीं मिल पा रही है. उन तमाम प्राचार्य के वेतन रोकने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी, जो सूचना दिये बिना ही स्कूल बंद कर दिया है.
डाॅ अशोक कुमार, डीपीओ, जिला शिक्षा कार्यालय
पटना : इंटर और मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन आॅनलाइन भरा जा रहा है. ऑनलाइन ही चालान भी जमा करना है. स्कूल वाले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और
ऑनलाइन चालान भी जमा हो रहा है. लेकिन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास वह स्वीकार नहीं किया जा रहा है. प्रदेश के सैकड़ों स्कूल हैं जिन्होंने चालान जमा किया
है, लेकिन बिहार बाेर्ड में उसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है. एेसे में स्कूल समिति कार्यालय से संपर्क कर रहा है. बिना चालान जमा किये रजिस्ट्रेशन फाॅर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.
ऑनलाइन चालान से बढ़ी परेशानी : जून में नौवीं का परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन भरवाया गया था. इस दौरान परीक्षा फाॅर्म की राशि बैंक चालान के माध्यम से ली गयी थी. लेकिन, नौवीं की परीक्षा नहीं ली गयी. इसी के आधार पर मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया. पर, चालान बैंक द्वारा जमा हुआ था. अभी ऑनलाइन चालान लिया जा रहा है. जिन स्कूलों का चालान बैंक द्वारा जमा हुआ, उन स्कूलों का चालान बिहार बोर्ड में स्वीकार नहीं हो पा रहा है.
संपर्क करने पर बोर्ड सुलझा रहा मामला : जिन स्कूलों में नये छात्र मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन
करवा रहे हैं, उन स्कूलों में दिक्कतें अधिक हो रही हैं. स्टूडेंट्स साइंटिफिक हाइस्कूल की प्रधानाचार्य वीणा राव ने बताया कि नौवीं का परीक्षा फार्म ऑनलाइन भराया गया था. उस समय कुछ छात्र छूट गये थे. अब जब इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भराया जा रहा है, तो पहले वाले छात्रों का बैंक चालान पेंडिंग बता रहा है. जबकि, नौवीं के परीक्षा फाॅर्म भरने के समय ही बैंक चालान जमा कर दिया गया था. इसके लिए बिहार बोर्ड से हम कई दिनों से संपर्क कर रहे हैं. बुधवार को समिति कार्यालय ने सारे चालान को स्वीकार कर लिया.
इस बारे में डीपीओ डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि कई स्कूलों ने चालान जमा कर दिया है, लेकिन पेंडिंग बताया रहा है. ऐसे में स्कूल वाले परेशान हैं. बिहार बोर्ड से संपर्क करने के बाद कई स्कूलों के चालान को ठीक किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement