Advertisement
गुरुवाणी का होगा सीधा प्रसारण
अब धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने में जुटी प्रबंधक कमेटी पटना सिटी : गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें शताब्दी गुरुपर्व के आयोजन में प्रबंधक कमेटी जुट गयी है. ताकि, आयोजन को भव्य […]
अब धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने में जुटी प्रबंधक कमेटी
पटना सिटी : गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें शताब्दी गुरुपर्व के आयोजन में प्रबंधक कमेटी जुट गयी है. ताकि, आयोजन को भव्य व आकर्षक बनाया जा सकें.
इसी क्रम में प्रबंधक कमेटी की ओर से सिख संगतों के लिए पंडालों के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी गुरुवाणी का सीधा प्रसारण किया जायेगा. कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह व महासचिव सरजिंदर सिंह ने बताया कि एलइडी टीवी लगा कर गुरुवाणी का सीधा प्रसारण पंडाल व प्रमुख जगहों पर कराया जायेगा, जहां पर संगत की बैठने की व्यवस्था भी होगी. इस दिशा में जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह से विचार-विमर्श कर धार्मिक आयोजन की रूपरेखा तय की जायेगी.
जागृति यात्रा कल पहुंचेगी नवी मुंबई
शताब्दी गुरुपर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से 13 अक्तूबर को निकली जागृति यात्रा शुक्रवार को नवी मुंबई पहुंचेगी. प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को जागृति यात्रा नादेड़ स्थित हुजूर साहिब से निकल कर औरंगाबाद पहुंची है, जहां रात्रि विश्राम करेगी.
गुरुवार को औरंगाबाद से यात्रा पुणे पहुंचेगी, वहां से शुक्रवार को नवी मुंबई पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन शनिवार को मुंबई पहुंचेगी. यहां यात्रा दो दिनों तक रुकने के बाद सात नवंबर को नासिक के लिए प्रस्थान करेगी. वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि जागृति यात्रा दस दिनों तक महाराष्ट्र में रहने के बाद वहां से मध्य प्रदेश आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement