पटना : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन में कर्मचारियों की लापरवाही का एक नमूना सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पटना से मोकामा जाने वाली गाड़ी संख्या 63222 फास्ट पैसेंजर ट्रेन राजेंद्र नगर पर ठहराव होने के बाद भी नहीं रुकी. गाड़ी आगे बढ़ गयी और यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि यह रेलवे कर्मचारियों के आपसी सामंजस्य की कमी से ऐसा हुआ है. फिलहाल घटना के बाद पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. दानापुर डिवीजन के डीआरएम के मुताबिक दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को यह ट्रेन अपने नियत समय से पटना से खुली और राजेंद्र नगर में सिगनल क्लियर मिलने के बाद चली गयी.
ट्रेन को ना रुकते देख यात्रियों ने हंगामा किया और जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारियों ने मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं. गौरतलब हो कि 24 अक्तूबर को दानापुर डिवीजन को एक आदेश जारी किया गया था जिसके मुताबिक इस ट्रेन का राजेंद्र नगर में ठहराव होना था. उसके बाद ट्रेन वहां रुकती थी लेकिन मंगलवार को ट्रेन के नहीं रूकने के बाद यात्रियों ने हंगामा किया और रेलवे ने इसके जांच के आदेश दे दिये हैं.