Advertisement
छठपूजा: रामजीचक घाट खतरनाक, मीनार दीघा और पहलवान घाट भी खराब
पटना: छठ पर्व को लेकर दीघा के तरफ से 83, 88 आैर 93 घाट सबसे सुरक्षित घाट आंके गये हैं. वहीं, रामजीचक नगर घाट तीव्र ढलान के कारण खतरनाक बन गया है. शनिवार को नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद व डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निरीक्षण में बातें सामने आयीं. […]
पटना: छठ पर्व को लेकर दीघा के तरफ से 83, 88 आैर 93 घाट सबसे सुरक्षित घाट आंके गये हैं. वहीं, रामजीचक नगर घाट तीव्र ढलान के कारण खतरनाक बन गया है. शनिवार को नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद व डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निरीक्षण में बातें सामने आयीं. रामजीचक घाट की बैरिकेडिंग कर बंद कर देने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण जहाज घाट से शुरू हुआ. घाट की स्थिति देख डीएम भड़क गये. उन्होंने पिछले निर्देश का अभी तक पालन नहीं होने पर बुडको अभियंताओं को फटकार लगायी और कहा कि अगर काम तय समय पर नहीं होता है, तो दोनों अभियंताओं पर कार्रवाई तय है.
दो दिनों बाद फिर किया जायेगा निरीक्षण : निरीक्षण मेें अधिकारियों ने कहा कि शिव, मीनार और दीघा घाट के साथ पहलवान घाट की स्थिति भी खराब है. घाटों पर कटाव के कारण तीव्र ढलान है, जिसे बालू डाल कर कम करने को कहा गया है. डीएम ने कहा कि दो दिनों के बाद फिर से इन घाटों का निरीक्षण किया जायेगा. स्थिति बेहतर रही, तभी इन घाटों पर छठपूजा होगी. बाढ़ के बाद दीघा की तरफ सबसे अधिक सुविधाजनक 83, 88 और 93 घाट हैं. यहां पानी में 25 मीटर तक सुरक्षित है. निरीक्षण के साथ इन घाटों को और बेहतर करने के साथ हैंडपंप, चेंजिंग रूम, वाच टावर, यूरिनल के साथ नियंत्रण कक्ष और पेयजल का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
बांस घाट पर तेजी से काम: डीएम ने बांस घाट के रास्ते को बेहतर करने और कलेक्ट्रेट घाट के पुल का निर्माण पूरा करने को कहा. कलेक्ट्रेट घाट पर दलदल के कारण समस्या हो रही है. इसके अलावा महेंद्रु घाट पर पीपा पुल बन गया है. डीएम ने इन घाटों पर तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया.
लॉ काॅलेज पर काम बाकी : अभी लॉ कॉलेज घाट की स्थिति ठीक है, लेकिन अभी घाट पर त्योहार के लिए सीढ़ी नुमा घाट बनाने का काम बाकी है. इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा दो तारीख तक सभी घाटों पर अन्य सुविधाओं पर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement