18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरस के तिलक से चमक उठा बाजार

मेला-सा उत्सव. धनतेरस पर खनके बरतन, इठलाया सोना, ऑटोमोबाइल मार्केट ने भरा फर्राटा सुबोध कुमार नंदन पटना : धनतेरस पर इस बार बाजार में उम्मीद से ज्यादा धन की बरसात हुई. कारोबारियों के मुताबिक पटना सहित प्रदेश में करीब 1040 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. सबसे अधिक 365 करोड़ रुपये का बाजार सर्राफा […]

मेला-सा उत्सव. धनतेरस पर खनके बरतन, इठलाया सोना, ऑटोमोबाइल मार्केट ने भरा फर्राटा
सुबोध कुमार नंदन
पटना : धनतेरस पर इस बार बाजार में उम्मीद से ज्यादा धन की बरसात हुई. कारोबारियों के मुताबिक पटना सहित प्रदेश में करीब 1040 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. सबसे अधिक 365 करोड़ रुपये का बाजार सर्राफा का रहा. साथ ही ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी धूम रही. ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने शोरूमों से 180 करोड़ की कारें, जबकि 36 करोड़ के दोपहिया वाहनों का व्यापार किया. बुकिंग इतनी हुई कि अगले तीन-चार दिनों तक इसकी डिलेवरी चलती रहेगी. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में स्मार्ट मोबाइल के साथ स्मार्ट टीवी भी खूब बिके. देर रात तक शहर के बाजार खरीददारों से पटे रहे. खास कर पटना में 500 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद लगायी जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट…
कार-बाइक का रिकॉर्ड
ऑटोमोबाइल सेक्टरों में इस बार
खरीद का रिकॉर्ड बना. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों की बुकिंग से डीलर काफी उत्साहित दिखे. सबसे अधिक हीरो व होंडा की बाइकें बिकीं. बुलेट की 175 गाड़ियां युवाओं ने खरीदी. महंगी गाड़ियों में 35 लाख रुपये का इंडेवर बिका.
आभूषण दुकान
आभूषण दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली. दुकानों में पैर रखने की जगह तक नहीं थी. इस बार हीरे की चमक भी तेज रही. डायमंड आभूषणों की खरीद में 20 से 25 फीसदी का इजाफा देखा गया. इसके अलावा प्लेटिनम के आभूषण भी लोगों ने खरीदी.
दुकानदारों की मानें, तो अधिकतर बुकिंग पहले ही हो चुकी थी, डिलेवरी आज की गयी. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव भरत मेहता ने बताया कि शहर में ब्रांडेड ज्वेलरी की शोरूमों के खुलने से सर्राफा बाजार में तेजी आयी. पहले प्रीमियम कस्टमर त्योहारों के मौके पर कोलकाता, दिल्ली या मुंबई जाकर खरीदारी करते थे, जो इस बार पटना में ही की गयी.
इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद
इस धनतेरस में करीब 315 करोड़ रुपये तक की इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री हुई. बाजार से मिली आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रो ओवन, गीजर व फ्रिज की बिक्री हुई. इस बार बड़े साइज वाले फ्रिज और फ्रंट लोड वाशिंग मशीन की मांग सबसे अधिक रही. टीवी बाजार में सोनी, एलजी व पैनासाेनिक का जलवा रहा. 25 से 75 हजार तक की एलइडी टीवी लोगों की पसंद बनी.
पुराने सिक्के की मांग
धनतेरस पर सोने व चांदी के सिक्के की अच्छी मांग देखी गयी. लोगों ने सोने की कीमतों में तेजी के बीच आभूषणों के बजाय सिक्के खरीदने में अधिक रुचि दिखायी. पिछले साल की तुलना में इस धनतेरस पर सोने की सिक्कों की बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि हुई.
पुराने चांदी के सिक्कों को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. सर्राफा बाजार में पुराने सिक्के का भाव 900 से 1000 रुपये प्रति पीस रही. वहीं लक्ष्मी-गणेश वाले सिक्के का भाव 550 से 650 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. तनिष्क के सोने व चांदी के सिक्कों की काफी मांग रही.यहां सबसे अधिक मांग दस तथा पचास ग्राम की रही. फिजिकल गोल्ड नहीं खरीदने वालों ने इटीएफ और इ-गोल्ड में निवेश किया. लोगों ने सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम में भी जम कर आवेदन किये. इस स्कीम को बेचने में सबसे आगे रही भारतीय स्टेट बैंक और डाकघर. अधिकारियों के अनुसार लगभग 12 करोड़ रुपये का आवेदन प्राप्त हुआ है.
चांदी के भी बरतन बिके
धनतेरस पर लोगों ने परंपरा के साथ छठपूजा के लिए भी स्टील, पीतल, कांसा और तांबे के बरतनों की खरीदारी की. कुछ लोगों ने चांदी के बरतन भी खरीदे. स्टील के बरतन में चम्मच से लेकर पीतल के घड़े, बरतन हैंगिंग सेट, डिनर सेट आदि खूब बिके. कारोबारियों के अनुसार ब्रांडेड और गैर ब्रांडेड स्टील के बरतनों के साथ होम एप्लाइसेंस की भी बिक्री काफी हुई. माॅड्यूलर चिमनी के साथ मिक्सर ग्राइंडर, कुकर, इंडक्शन कुक टॉप की अच्छी बिक्री हुई. कारोबारियों की मानें, तो पटना शहर और आसपास के इलाकों में लगभग 75 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
4जी से कारोबार बढ़ा
मोबाइल बाजार में सबसे अधिक बिक्री 4 जी मोबाइल फोन की हुई. ऊंचे दाम वाले मोबाइल फोन अधिक बिके. सैमसंग, ओपो, जियोनी सहित कई कंपनियों में कड़ा मुकाबला रहा. लेकिन, सैमसंग सबसे अागे रहा. कारोबारियों के अनुसार 10 से 15 हजार रुपये रेंज के मोबाइल फोन अधिक बिके. लगभग 35 करोड़ का कारोबार पटना शहर और आसपास में हुआ.
लैपटाॅप बाजार में भी धूम
धनतेरस के माैके पर लैपटॉप के साथ कैमरे की भी युवाओं ने जम कर खरीदारी की. कंप्यूटर मंडी एसपी वर्मा रोड में अकेले तीन करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. एचपी, डेल तथा लेनोवो लैपटॉप की मांग सबसे अधिक रही. इसके अलावा कैमरे और वीडियो कैमरे की भी अच्छी बिक्री रही. वैसे बाजार में निकॉन, सोनी, सैमसंग तथा कैनन कंपनियों में सबसे आगे निकॉन रही. एक अनुमान के अनुसार लगभग एक करोड़ रुपये की खरीद हुई.
फर्नीचर की मांग बढ़ी
धनतेरस पर फर्नीचर की भी खूब बिक्री हुई. खास कर ब्रांडेड कंपनियों के फर्नीचर पिछले साल की तुलना में बीस फीसदी ज्यादा बिके. आज सबसे अधिक पलंग, सेंटर टेबल, सोफा सेट की खरीदारी लोगों ने की. इसके अलावा गैर ब्रांडेड फर्नीचर की भी अच्छी मांग रही. नाला रोड स्थित फर्नीचर बाजार में सुबह से देर रात तक लोगों ने जम कर खरीदारी की. मंडी सूत्रों के अनुसार धनतेरस के मौके पर लगभग बीस करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. वहीं, रियल एस्टेट सेक्टर में 45 करोड़ रुपये के फ्लैट और प्लांट की बुकिंग हुई.
पटना सिटी : छह किलो सोना व 80 किलो चांदी खपी
पटना सिटी : धनतेरस के बाजार में शुक्रवार को महंगाई हार गयी, लोगों ने जमकर खरीदारी की. सर्राफा बाजार में भी खरीदारों का मजमा लगा था. चांदी सिक्के की खनक व चांदी बिस्कुट के चकाचौंध के साथ सोने के आभूषण भी डिमांड में दिखा. बाजार सूत्रों की मानें तो पटना सिटी के आभूषण बाजार में छह किलो सोना और 80 किलो से अधिक चांदी की खपत धनतेरस के बाजार में हुई. बाजार में चांदी के सिक्के 900 से 1000 रुपये प्रति पीस, चांदी बिस्कूट बाजार में 650 रुपये से लेकर 8000 रुपये के रेंज में वजन के हिसाब से उपलब्ध था. चौक के व्यवसायी अजीत रस्तोगी व शरद सर्राफ व पश्चिम दरवाजा के पंकज गुप्ता ने बताया कि बाजार में पांच ग्राम से लेकर 100 ग्राम की वजन में यह बिस्कुट उपलब्ध है.
हालांकि बीते वर्ष की तुलना में चांदी में लगभग सात हजार रुपये व सोने में चार हजार रुपये महंगी थी. सोने-चांदी की कीमत बढ़ने के बाद भी ग्राहकों की भीड़ सर्राफा बाजार में गणेश लक्ष्मी,देवी-देवताओं की मूर्ति, डिनर सेट, फैंसी ग्लास, बाउल्स, कटोरी प्लेट चम्मच समेत कई परंपरागत आइटम व देवताओं के सिंहासन की खरीदारी की.गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा पांच ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक व अन्य आइटम हल्के वजन 20 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक में उपलब्ध हैै. तो सोने दो ग्राम से लेकर चार ग्राम के हल्के वजन से लेकर भारी भरकम नेकलेस, टॉप्स, कान वाली झूमका, कंगन व अन्य आभूषणों की खरीदारी हुई. इसके अलावा सोने के सिक्के व गिन्नी की भी डिमांड में थी.
जाम से परेशान, खरीदारी कर मुस्कुराये चेहरे
पटना. कुछ परेशान हुए, तो कुछ आनंदित. कभी गाड़ी फंसने पर सामनेवाली गाड़ी वाले से तू-तू, मैं-मैं भी हुई, तो कभी बगलवाले खरीदार से पूछते-भाई साहब, ये सामान आपने कहां से लिया.
राजधानी की सड़कों पर ये नजारा धनतेरस को देखने को मिला. सड़कों व दुकानों पर उमड़ी भीड़से लगभग इलाका जाम रहा. हर इलाके में गाड़ियां रेंगती रही. इसी बीच लोग खरीदारी का भी आनंद उठाते रहे थे. पार्किंग स्थल गाड़ियों से भरे हुए थे. लोग सड़कों पर गाड़ियां पार्क कर रहे थे. बेली रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग केनाल रोड, राजापुर पुल, पाटलिपुत्रा, कुर्जी, दीघा, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, बारीपथ, डाकबंगला, अनिसाबाद, राजा बाजार सहित अन्य इलाकों से यात्रियों को गुजरने में भी परेशानी हो रही थी. एक मोड़ से दूसरे मोड़ जाने में कहीं भी आधा घंटा से कम का वक्त नहीं लगा. वहीं, इनकम टैक्स से डाकबंगला पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा. हर तरफ यही स्थिति रही.
ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : ट्रैफिक पुलिस बेबस नजर आयी. ट्रैफिक लाइट फेल रहे थे. थोड़ी देर की लाल बत्ती पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जा रही थी. इनकम टैक्स पर गाड़ियों के फंसने से परेशानी ज्यादा बढ़ी रही. आर ब्लॉक पर भी भीषण जाम की स्थिति दिन भर रही. नाला रोड, कदमकुआं, हथुआ मार्केट और ठाकुरबाड़ी रोड पर पैदल यात्रियों को भी चलने में मुश्किल हो रहा थी. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने फुटपाथों पर लगे दुकानों व बोरिंग रोड चौराहे पर फुटपाथ से नीचे सड़कों पर लगे दुकानों को उजाड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें