27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 तक हर घर रोशन: नीतीश

तोहफा. सीएम ने किया 653 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि साल 2017 राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंच जायेगी. हर घर को बिजली सरकार के सात निश्चय में एक है. जो लोग बिजली का कनेक्शन नहीं लेना चाहते हैं, उनका भी अलग से […]

तोहफा. सीएम ने किया 653 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि साल 2017 राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंच जायेगी. हर घर को बिजली सरकार के सात निश्चय में एक है. जो लोग बिजली का कनेक्शन नहीं लेना चाहते हैं, उनका भी अलग से सर्वे व आकलन होगा. मुख्यमंत्री शुक्रवार को राजवंशी नगर में स्टेडियम व ऊर्जा पार्क का उद्घाटन कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने 653.86 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण किया.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव व विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे. सीएम ने इस मौके पर राज्य में बिजली की यात्रा पर आधारित एक काॅफीटेबुल बुक का भी लोकार्पण किया तथा ऊर्जा गीत को लांच किया. ऊर्जा गीत बिजली कंपनी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के फोन में कॉलर टयून के रूप में रहेगा. इससे लोगों में इसके प्रति जागरूकता आयेगी.
इस कार्यक्रम के दौरान किशनगंज को पूर्ण विद्युतकृत जिला घोषित किया गया. मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि बिजली सरकार की प्राथमिकताओं एक है. हर बसावट और घर में बिजली पहुंचे सरकार इसके लिए प्रयासरत है. ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार ने काफी प्रगति की है. ट्रांसमिशन व वितरण के क्षेत्र में काफी काम हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि करबिगहिया पावर प्लांट वाली जगह पर भी पार्क विकसित जल्द करने को कहा. वहां की चिमनी को इस तरह सजाने को कहा कि लोग इसे प्रतीक के रूप में देखें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर और छायादार पौधा लगाने की जरूरत है. चंपा और फाइकस का पौधा लगाइए. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि पटना फिर से पार्कों का शहर बने. विलुप्त पौधों को लगाइए. मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि पार्क बन जाने से इस क्षेत्र में जमीन की कीमत बढ़ जायेगी. लेकिन ये लोग तो चुनाव में हमपर तलवार लेकर खड़े थे. सोशल मीडिया पर कहा कि यह तो झूठ का पुलिंदा बनता जा रहा है. बिहार आगे बढ़ रहा है, लेकिन यहां के लोग इलाके में नकारात्मक प्रचार में लगे हैं. एेसा कहीं और नहीं होता है. 20 नवंबर को सरकार जब रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी, तो उसको पहले कनेक्शन देने का काम शुरू हो जायेगा. बिजली का हर काम टाइम फ्रेम में हो रहा है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में बिहार ने काफी तरक्की की है. हर सेक्टर में बिहार आगे बढ़ रहा है. स्टेडियम भी एक नंबर बना है. मोइनुलहक स्टेडियम को तोड़ कर नया बनाया जायेगा ताकि यहां भी इंटरनेशनल मैच हो सके. महागंठबंधन सरकार की आधारभूत संरचना पर काफी जोर है.
500 मेगावाट से हमलोग चले थे आज 4000 मेगावाट तक पहुंच गये हैं: कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में बिहार ने लंबा फासला तय किया है. 500 मेगावाट से हमलोग चले थे आज 4000 मेगावाट तक पहुंच गये हैं.
जल्द ही कृषि के लिए अलग से फीडर हो जायेगा. बिजली बिल के भुगतान पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली का उपयोग कीजिए और समय पर बिल दीजिए. उन्होंने कहा कि अगर समय पर लोग बिजली बिल देंगे, तो सरकार को बिजली कंपनी को अनुदान देने की जरूरत नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें