पटना : बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने भगवान महावीर के 2542 वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान दिगंबर जैन मंदिर में झंडोतोलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की साथ ही उन्होंने भगवान महावीर की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि वहां चुनाव हो रहा है लेकिन वहां ही नहीं बल्कि सभी जगहों पर गलत भाषा का प्रयोग हो रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में एक अजीब तरह का वातावरण बन रहा है. उन्होंने कहा कि चारों ओर अशांति का माहौल कायम है. नीतीश कुमार ने इस प्रवृति पर चिंता जताई और कहा कि सभी जगहों पर धर्म को बांटकर अशांति पैदा किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने पूरे विश्व में फैल रहे अशांति के माहौल को चिंता का विषय करार दिया. उन्होंने भगवान महावीर को याद करते हुए कहा कि भगवान महावीर के जन्मस्थली से लोगों को शांति का संदेश मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जो भी बिहार के पदाधिकारी या अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाते हैं तो उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कल ही निगरानी विभाग की टीम ने मधुबनी के जयनगर से एसडीओ और डीएसपी को गिरफ्तार किया था. मौके पर वरिष्ठ नेता और स्थानीय लोग भी मौजूद थे.