27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग को गरीब बता कर जमा की करोड़ों की संपत्ति

पटना : आयकर विभाग ने बुधवार को शहर के जिन बड़े शिक्षा माफिया पर छापेमारी की थी, उनके यहां दूसरे दिन गुरुवार भी गहन जांच चलती रही. जिन शिक्षण संस्थानों में छापेमारी हुई है, जिसमें शिवम कॉन्वेंट, शिवम पब्लिक स्कूल, शिवम इंटरनेशनल स्कूल और इंडियन स्कूल शामिल हैं. इन संस्थानों के पास से 40 लाख […]

पटना : आयकर विभाग ने बुधवार को शहर के जिन बड़े शिक्षा माफिया पर छापेमारी की थी, उनके यहां दूसरे दिन गुरुवार भी गहन जांच चलती रही. जिन शिक्षण संस्थानों में छापेमारी हुई है, जिसमें शिवम कॉन्वेंट, शिवम पब्लिक स्कूल, शिवम इंटरनेशनल स्कूल और इंडियन स्कूल शामिल हैं. इन संस्थानों के पास से 40 लाख से ज्यादा नकद, 70 लाख से ज्यादा के गहने और पटना, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में दर्जनों जमीन एवं फ्लैट के कागजात बरामद किये गये हैं. इसके अलावा शेयर समेत अन्य स्थानों पर निवेश के भी कई कागजात मिले हैं. फिलहाल आयकर इनकी जांच करने में जुटा हुआ है.
अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किसके घर या संस्थान से कितना कैश और जेवरात समेत अन्य चीजों की बरामदगी हुई है. आयकर की टीम इन लोगों के घरों, स्कूलों और तमाम कार्यालयों में मौजूद सभी रजिस्टर, अकाउंट का लेखा-जोखा समेत तमाम अहम कागजातों को खंगालती रही. देर शाम तक सभी शिक्षण संस्थानों और ट्रस्टों के कागजातों को जब्त कर आयकर की टीम अपने कार्यालय लेकर आयी है. अब तक हुई जांच में यह बातें सामने आयी इन स्कूलों के संचालकों ने ट्रस्ट बना रखा है और इसके अंतर्गत कई स्कूलों के अलावा बीएड, आइटीआइ और पॉलिटेक्निक संस्थानों का संचालन करते हैं.
ट्रस्ट में तमाम खर्चों को दिखा कर टैक्स की चोरी कर लेते हैं. इनके पास सरकार या आयकर विभाग को दिखाने के लिए अलग रजिस्टर होता है. जबकि हकीकत में अपना हिसाब रखने के लिए अलग रजिस्टर होता है. इन दोनों रजिस्टरों के मिलान में काफी अंतर है. इसके आधार पर बड़े स्तर पर आय में कमी को दिखाते हुए टैक्स की चोरी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें