21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाक सीमा पर हुई फायरिंग में रक्सौल के BSF जवान जितेंद्र सिंह शहीद

पटना / रक्सौल : भारत-पाक की सीमा से लगे आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग में आज बिहार के एक बीएसएफ जवान जितेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गये. सूचना मिलने के बाद जितेंद्र के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल के रहने वाले […]

पटना / रक्सौल : भारत-पाक की सीमा से लगे आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग में आज बिहार के एक बीएसएफ जवान जितेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गये. सूचना मिलने के बाद जितेंद्र के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल के रहने वाले जितेंद्र 1993 में सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए थे. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की नाकाम कोशिश और सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक अदलियां में हुई सीमा पार से फायरिंग में जितेंद्र सिंह की मौत हो गयी. सूचना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है. परिजन शहीद के शव का घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराये जाने की सूचना है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक रक्सौल के जितेंद्र के जैसे ही शहीद होने की सूचना मिली उनके घर पर लोगों का तांता लग गया. जितेंद्र का परिवार लंबे समय से रक्सौल में ही रहता है.जितेंद्र ने अपने बच्चों से दीपावली में घर आने का वादा किया था. पूरे इलाके में दीपावली और छठ की तैयारी रोक दी गयी है. जितेंद्र रक्सौल के वार्ड संख्या 13 के रहने वाले थे. पूर्वी चंपारण निवासी स्व. लक्षमी सिंह के बेटे हैं. जितेंद्र के बड़े भाई तेज नारायण सिंह वीरगंज में बिजली कंपनी में काम करते हैं. जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही जितेंद्र का थाने पर उनके परिवार वालों से बात करने के लिये फोन आया था. शहीद परिवार में पत्नी विमला देवी और दो बेटियां और एक लड़का है. सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है वहीं छोटा लड़का 12 साल का है. पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें