35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट कैरेंस की बस ने बुलेट सवार को रौंदा

पटना : सेंट कैरेंस स्कूल की बस ने बुधवार की दोपहर यमुना अपार्टमेंट के पास बुलेट सवार युवक मानव कुमार मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा (34) को रौंद दिया. इस दौरान बस का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और उसकी तत्काल मौत हो गयी. मौके पर मौजूद एसकेपुरी पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने बस को […]

पटना : सेंट कैरेंस स्कूल की बस ने बुधवार की दोपहर यमुना अपार्टमेंट के पास बुलेट सवार युवक मानव कुमार मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा (34) को रौंद दिया. इस दौरान बस का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और उसकी तत्काल मौत हो गयी. मौके पर मौजूद एसकेपुरी पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने बस को घेर कर पकड़ा और चालक को गिरफ्तार कर लिया.
बस को ट्रैफिक थाने में रखा गया है. जबकि, बस चालक एसकेपुरी थाने में है. पुलिस ने घरवालों को फोन करके बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरभंगा के कुमौल का रहनेवाला मानव कुमार मिश्रा, पटेल नगर में रहते थे. वह दोपहर करीब एक बजे अपनी बुलेट से बोरिंग रोड चौराहे की तरफ आ रहे थे.
इस दौरान पीछे से आ रही स्कूली बस ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी. जिससे बुलेट अनियंत्रित हो गयी और वह सड़क पर गिर गया. वहीं, पीछे से आ रही बस उसके सिर पर चढ़ गयी.
इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पुलिस ने सेंट कैरेंस स्कूल खगौल की बस को घेर कर पकड़ दिया. उसे ट्रैफिक थाने भेजा गया. जबकि, बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के मोबाइल फोन के माध्यम से नंबर लेकर उनके भाई शिवचंद्र को दी. इस पर वे लोग पहुंचे और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के भाई ने ट्रैफिक थाने में बस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पालीगंज : दीपावली में घर व समाज को जगमग करने का जज्बा लिए दो दोस्त इस दुनिया से विदा हो गये. नवलेश व मनीष जो एक साथ खाना खाते, खेलते व हर सामाजिक काम साथ-साथ करता यहां तक दोनों 11वीं में पढ़ाई भी करते थे. लोग दोनों की दोस्ती की मिसाल दिया करते थे. नवलेश अपने भाई के चलने वाले कोचिंग में भी अपना वक्त देता था.
मृतक नौलेश जो तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता भुनेश्वर मिस्त्री सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वहीं मृतक मनीष भी दो भाइयों में सबसे छोटा था. पिता सूरज गुप्ता जो गांवों में कपडे का फेरी करते हैं. सुबह दोनों को हंसते हुए दीपावली पूजा के लिए डीजे का सट्टा करने गये था, लेकिन दो घंटे के बाद ही सड़क दुर्घटना में दोनों दोस्तों की मौत से शांति नगर व उसके आसपास के लोग स्तब्ध हैं. इस घटना से आहत आसपास के घरों में सुबह से चूल्हे भी नहीं जले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें