21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर से चलेंगी संघमित्रा व पुणे

पटना : पूर्व मध्य रेल ने संघमित्रा और पुणे एक्स ट्रेन को एक मार्च 2017 से दानापुर स्टेशन से परिचालन कराने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 12149 पुणे-पाटलिपुत्र एक्स ट्रेन 27 फरवरी, 2017 को पुणे से खुलेगी, जो पाटलिपुत्र आने के बदले दानापुर में ही रुकेगी. दानापुर में आने का समय रात्रि के 3:30 […]

पटना : पूर्व मध्य रेल ने संघमित्रा और पुणे एक्स ट्रेन को एक मार्च 2017 से दानापुर स्टेशन से परिचालन कराने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 12149 पुणे-पाटलिपुत्र एक्स ट्रेन 27 फरवरी, 2017 को पुणे से खुलेगी, जो पाटलिपुत्र आने के बदले दानापुर में ही रुकेगी. दानापुर में आने का समय रात्रि के 3:30 बजे है. वहीं, ट्रेन नंबर 12150 पाटलिपुत्र-पुणे एक्स ट्रेन एक मार्च से
लगातार पाटलिपुत्र के बदले दानापुर स्टेशन से खुलेगी. दानापुर से यह ट्रेन 10:55 बजे खुलेगी. साथ ही बेंगलुरु से खुलनेवाली ट्रेन संख्या 12295 संघमित्रा भी दानापुर में ही रुकेगी और सुबह के 9:05 बजे आयेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 12296 संघमित्रा एक्स एक मार्च, 2017 से दानापुर से ही रात्रि के 8:10 बजे खुलेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि संघमित्रा व पुणे एक्स को पाटलिपुत्र से दानापुर स्टेशन शिफ्ट किया गया है, जो एक मार्च, 2017 से लागू होगा. यह परिचालन अगले आदेश तकजारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें