Advertisement
कैसे बचेगा जंगल, हवा व पानी क्यों हो रहा गंदा
मूल्यांकन में बापू से लेकर पर्यावरण तक से रू-ब-रू हुए छात्र पटना : यदि आपको अवसर मिले, तो आप जंगल देखना चाहते हैं. जंगल के क्या फायदे हैं. जंगल को काटा जा रहा है, यह कैसे बचेगा. हमारे जीने का अाधार हवा और पानी को कैसे गंदा किया जा रहा है. क्यों नहीं हम इसके […]
मूल्यांकन में बापू से लेकर पर्यावरण तक से रू-ब-रू हुए छात्र
पटना : यदि आपको अवसर मिले, तो आप जंगल देखना चाहते हैं. जंगल के क्या फायदे हैं. जंगल को काटा जा रहा है, यह कैसे बचेगा. हमारे जीने का अाधार हवा और पानी को कैसे गंदा किया जा रहा है. क्यों नहीं हम इसके लिए जागरूक हैं. विक्रमशिला विवि कहां पर है.
ये सारे प्रश्न छात्र के सोच और उनकी क्षमता के आधार पर दिये गये थे. प्रश्न भले सिलेबस से पूछे गये थे, लेकिन इसके माध्यम से बच्चों से उनके सामान्य जानकारी लेने की कोशिश की जा रही थी. ये सारा कुछ बुधवार से शुरू हुआ हाफ इयरली मूल्यांकन में पूछे गये प्रश्न पत्रों में दिखा. मूल्यांकन क्लास वन से आठवीं तक के छात्रों का लिया गया. मूल्यांकन के पहले दिन भाषा (हिंदी और उर्दू) और गणित की परीक्षा ली गयी. परीक्षा संकुल स्तर पर आयोजित की गयी.
परीक्षा में प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका दी गयी थी. इतिहास से लेकर पर्यावरण तक को जोड़ा गया था प्रश्न में : 26 से 28 अक्तूबर तक चलनेवाले इस मूल्यांकन में हर क्लास के प्रश्न पत्रों में प्रश्नों का स्तर बच्चों के अनुसार रखा गया था. जहां, आठवीं क्लास के छात्रों से विक्रमशिला विवि के बारे में पूछा गया, वहीं, सातवीं के छात्रों से भीष्म प्रतिज्ञा के पात्र को पहचाने की जानकारी मांगी गयी, तो डाक विभाग के कामों की जानकारी पांचवी क्लास के छात्रों से ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement