पटना : भाकपा व माकपा ने लोकसभा चुनाव मिल कर लड़ने का निर्णय किया है. दोनों दलों के नेतृत्व ने यह तय किया है कि सीटों पर तालमेल को लेकर जदयू से वार्ता का यही आधार होना चाहिए. दोनों दलों की बैठक में तय किया गया कि माकपा चार, जबकि भाकपा दस सीटों पर आपसी सहमति पर प्रत्याशी उतारेंगे. हालांकि, दोनों दल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं. बैठक में यह तय किया गया कि भाकपा के सारण शिक्षक क्षेत्र के उम्मीदवार केदारनाथ पांडेय व तिरहुत से भाकपा के प्रो संजय कुमार सिंह को माकपा समर्थन करेगी.
भाकपा दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रामदेव राय को समर्थन करेगी. बैठक में माकपा राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर, पूर्व विधायक रामदेव वर्मा, अवधेश कुमार, भाकपा के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह व जब्बार आलम मौजूद थे.