27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगवा मार्बल कारोबारी पुत्र लखीसराय से बरामद, फिरौती के लिए की जाती थी पिटाई

पटना: मार्बल व्यवसायी के दोनों पुत्रों कोबिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने अपहर्ताओं के कब्जे से आज सुबह मुक्त करा लिया है. दिल्ली व यूपी के मार्बल कारोबारी के दोनों पुत्रों को बीते दिनों पटना एयरपोर्ट से अगवा कर लिया गया था. बिहार पुलिस की स्‍पेशल टीम ने आज अगवा किये गये दोनों भाई कपिल […]

पटना: मार्बल व्यवसायी के दोनों पुत्रों कोबिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने अपहर्ताओं के कब्जे से आज सुबह मुक्त करा लिया है. दिल्ली व यूपी के मार्बल कारोबारी के दोनों पुत्रों को बीते दिनों पटना एयरपोर्ट से अगवा कर लिया गया था. बिहार पुलिस की स्‍पेशल टीम ने आज अगवा किये गये दोनों भाई कपिल शर्मा और सुरेश शर्मा को लखीसराय से बरामदकिया है. इसके साथ ही इस मामले में शामिल तीन अपराधियोंको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक अपहरण के बाद अपहर्ताओं ने दोनों भाइयों को लखीसराय जिले के श्रीरंग रिषि, महुआ कोल, कजरा में रखा था. फिर रिहाई के लिए पिता बाबूलाल शर्मा से चार करोड़ रुपये की फिरौतीकीमांग की थी. पुलिसकेमुताबिक लखीसराय के जंगल में छापामारी के दौरान अपहर्ताओं ने भागने के ख्याल से एक दर्जन राउंड फायरिंग की.जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग कीगयी. इसके बाद देर रात व्यवसायी पुत्रों को मुक्त करा लिया गया.

बेहोशी का देते थे इंजेक्शन
अपराधियों के चंगुल से मुक्त हुए व्यवसायी पुत्रोंकेमुताबिक पांच दिनों से उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन दिया जा रहा था और जंगल में हाथ पैर बांध कर रखागयाथा. सूखा भोजन करातेथेऔर शौच के लिए भी नहीं छोड़ते थे. इस दौरान फिरौती के लिए उनकी पिटाई भी की जाती थी. जानकारी के मुताबिक इस मामले में एक अपराधी मनोज यादव, जो लखीसराय के बन्नू बगीचा का रहने वाला है वह पहले ही मौके से फरार हो गया था. इन दोनों भाईयों को अपहरण के बाद उसने ही अपने घर बन्नुबगीचा में दो दिनों तक रखा था. इसके बाद श्रृंगी ऋषि के पास कोल में छिपाकर इन दोनों को रखा था.

रंजीत मंडल गिरोहकाहाथ
पटना एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इन दो भाईयों का अपहरण लखीसराय के कुख्यात अपराधी रंजीत मंडल गिरोह ने ही किया था. रंजीत रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बोधनागर का रहने वाला है. वह फिलहाल पीरी बाजार थाना क्षेत्र में अपने ससुराल में रह रहा है. बताया जाता है कि इससे पहले भी रंजीत ने हरियाणा के एक व्यवसायी का अपहरण फिरौती के लिए किया था और पीरी बाजार थाना क्षेत्र से ही उसकी बरामदगी पुलिस ने की थी.

नक्सल क्षेत्र है श्रृंगीऋषि इलाका
लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ों और जंगलों के बीच श्रृंगीऋषि इलाका हैजो नक्सल क्षेत्र है. इसी इलाके में 2010 में पुलिस से नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जिसमेंछह पुलिस अधिकारी और कर्मी शहीद हो गये थे. आशंका जाहिर की जा रही है कि अपहर्ता और नक्सली में सांठ-गांठ भी हुई हो.

आइआइटी खड़गपुर में मार्बल सप्लाई के नाम पर बुलायागयाथा पटना
दिल्ली के दोनों मार्बलकारोबारी सुरेश शर्मा और कपिल शर्मा को आइआइटी खड़गपुर में 12 करोड़ के मार्बल सप्लाई के नाम पर पटना बुलाया गया था. दोनों भाई 20 अक्टूबर की रात पटना एयरपोर्ट आये थे. फ्लाइट का टिकट भी गिरोह के लोगो ने ही दिया था. पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दोनों दोनों को बिना नंबर की इंडिगो से बख्तियारपुर मोकामा ,ले जाया गया रस्ते में दो लोग और सवार हुए. सभी मुंगेर के हवेली खड़गपुर पहुंचे वहां के बाद दोनों भाइयों का मोबाइल ले लिया और स्विच ऑफ कर दिया गया. इसके बाद पिता बाबूलाल शर्मा को फोन किया गयाऔर चार करोड़ की फिरौती मांगी गयी. इसके बाद उसे कजरा के जंगल में ले कर चले गये.

चार करोड़ की फिरौती के लिए फोनआने को लेकर परेशान पिता पटना पहुंचे और एसएसपी मनु महाराज से मिले. फिर पटना एयरपोर्ट थाने में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू हुईऔर स्‍पेशल टीम का गठन किया गया. एसएसपी खुद मानीटरिंग करते रहे. लोकेशन लखीसराय और मुंगेर का मिलता रहा. फिर आज अहले सुबह छापेमारी में दोनों भाइयों को सकुशल रिहा करा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें