Advertisement
सफलता शराबबंदी की कहानी बेगूसराय से : शराबबंदी से चमेली के परिवार में लौट आयी खुशहाली
शराबबंदी से जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत निवासी चमेली देवी के परिवार की तसवीर बदल गयी है. पहले चमेली का पति कृष्ण पासवान प्रतिदिन शराब के नशे में घर पहुंच कर पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़ा करता था. इससे आसपास के लोग भी परेशान हो गये थे. समाज […]
शराबबंदी से जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत निवासी चमेली देवी के परिवार की तसवीर बदल गयी है. पहले चमेली का पति कृष्ण पासवान प्रतिदिन शराब के नशे में घर पहुंच कर पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़ा करता था. इससे आसपास के लोग भी परेशान हो गये थे. समाज में मान-सम्मान गिरता जा रहा था. आर्थिक स्थिति खराब होने लगी थी. घर और आसपास के लोग उसे समझा कर थक चुके थे, लेकिन कृष्ण शराब के नशे से उबर नहीं रहा था. नतीजा हुआ कि वर्षों से इस परिवार का ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो रहा था. पत्नी बार-बार पति को शराब न पीने की सलाह देती थी. इसके बाद भी पति मानने को तैयार नहीं था. उल्टे पत्नी और अन्य परिजनों से उलझ जाता था. रोजाना घर में लड़ाई-झगड़ा होता.
इससे बच्चे भी डरे-सहमे रहते थे. लेकिन प्रदेश में शराबबंदी लागू होने के बाद इस परिवार की हालत बदल गयी. कृष्ण पासवान ने शराब छोड़ी तो परिवार की स्थिति में सुधार आने लगा. घर में रौनक आ गयी. घर में पैसे की भी कमी नहीं रही. अब चमेली का पति नशे में नहीं हंसी-खुशी के साथ घर पहुंचता है और अपने बीवी-बच्चों के साथ समय व्यतीत करता है. आज स्थिति यह है कि चमेली के पति ने नशा सेवन नहीं करने को लेकर कंठी धारण कर लिया है. अब पूरा परिवार खुशी के साथ जीवन व्यतीत कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement