फुलवारीशरीफ : सिपारा के हिंद नगर निवासी नागेश्वर प्रसाद के बेटे और टैंकलॉरी ड्राइवर कमलेश प्रसाद की पुनपुन में गोली मार कर हत्या किये जाने के विरोध में परिजनों के साथ ट्रांसपोर्टरों व अन्य ने सुबह से शाम तक सिपारा तेल डिपो में काम ठप कर हंगामा किया. टैंकलॉरी चालक कमलेश प्रसाद के हत्यारे की गिरफ्तारी, मुआवजे और सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने तेल डिपो के गेट में ताला जड़ दिया. धरना प्रदर्शन के चलते एक भी टैंकलॉरी में तेल का उठाव नहीं हुआ.
इस दौरान डिपो टर्मिनल मैनेजर की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर शीशे फोड़ डाले और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. प्रदर्शन कर रहे ट्रांसपोर्टरों और परिजनों ने बताया की तेल डिपो से टैंकलॉरी लोड करने के बाद परमिट देने में घंटों लगा दिया जाता है. सुबह में डिपो से तेल लोड करने के बावजूद टैंकर चालक को रात में परमिट मिलता हैं. रात में परमिट मिलने पर टैंकलॉरी लेकर राज्य के विभिन्न जिलों और झारखंड जानेवाले चालक-खलासियों से लूटपाट, मारपीट और हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.