17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज महेंद्रू घाट पर ही बनेगा पीपा पुल

छठ. समाहरणालय घाट पर नहीं बनेगा पीपा पुल, सड़क बनाने में जुटा बुडको पटना : राजधानी के गंगा घाटों में सबसे महत्वपूर्ण कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट है, जहां काफी संख्या में छठव्रती व श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसलिए इन दोनों घाटों की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है. हालांकि, इस बार छठपूजा में सिर्फ महेंद्रू […]

छठ. समाहरणालय घाट पर नहीं बनेगा पीपा पुल, सड़क बनाने में जुटा बुडको
पटना : राजधानी के गंगा घाटों में सबसे महत्वपूर्ण कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट है, जहां काफी संख्या में छठव्रती व श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसलिए इन दोनों घाटों की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है. हालांकि, इस बार छठपूजा में सिर्फ महेंद्रू घाट पर ही पीपा पुल बनेगा, जिस पर काम शुरू हो गया है. कलेक्ट्रेट घाट पर भी पीपा पुल बनाया जा रहा था, लेकिन यह योजना रद्द कर दी गयी है. अब बुडको प्रशासन ह्यूम पाइप रख कर पहुंच पथ बनाने में जुट गया है. बुडको प्रशासन का कहना है कि समय पर सभी घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जायेगी. निगम क्षेत्र के बांस घाट, कुर्जी घाट और पहलवान घाट के समीप ही नहर खोदा गया है, जिसमें गंगा के साथ-साथ नाले के पानी का भी बहाव हो रहा है. नहर में आठ से दस फुट पानी है. इन तीनों घाट पर बुडको द्वारा चयनित एजेंसी ह्यूम पाइप रख कर पुल बना रही है. रानी घाट, लॉ कॉलेज घाट, रोशन घाट, गाय घाट, भद्र घाट, महावीर घाट आदि पर सफाई के साथ-साथ समतलीकरण का काम शुरू कर दिया गया है.
गंगा घाटों पर तैनात होंगे 150 विद्युत कर्मी
पटना. गंगा घाटों पर छठव्रतियों को लाइटिंग की समस्या नहीं हो, इसको लेकर पेसू प्रशासन तैयारी में जुट गया है. छठ पूजा के दौरान दीघा से लेकर पटना सिटी तक के घाटों पर विद्युत कर्मी तैनात होंगे, जो बिजली गड़बड़ी को तत्काल दुरुस्त करेंगे. पेसू जीएम दिलीप कुमार सिंह ने 150 विद्युत कर्मियों की तैनाती की है, जिसमें विद्युत अभियंता से लेकर मिस्त्री तक शामिल है.
नाव पर ही चलेगा अस्थायी थाना
पटना. छठपूजा के दौरान घाट के समीप स्थित सभी निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने दिया है. इसको लेकर सिविल सर्जन ने रविवार को अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर सूची बनायी है. इसकी एक कॉपी जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी गयी है. गंगा में नाव पर अस्थायी थाना भी चलेगा, इसमें थाना प्रभारी तैनात रहेंगे.
आज मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे छठ घाटों का
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को छठ पर्व को लेकर गंगा नदी के घाटों का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर पौने तीन बजे नासरीगंज घाट जायेंगे. दानापुर स्थित नासरीगंज घाट से वे निरीक्षण शुरू करेंगे और और निरीक्षण करते हुए गायघाट तक जायेंगे. वे सभी घाटों का निरीक्षण करेंगे. इस मौके पर उनके साथ मंत्री, अन्य नेता व आलाधिकारीभी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें