Advertisement
एम्स के डायरेक्टर व एचओडी पर प्राथमिकी
फर्माकॉलोजी के डॉक्टर ने कराया दर्ज कराया मामला पटना : एम्स के डायरेक्टर डॉ जीके सिंह व फर्माकॉलोजी के एचओडी डॉ प्रेम प्रकाश गुप्ता के खिलाफ एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनके खिलाफ फिजियोलॉजी के डॉ अजय चौधरी ने मामला दर्ज कराया है. जबकि, डायरेक्टर ने इस मामले को साजिश बताया है. […]
फर्माकॉलोजी के डॉक्टर ने कराया दर्ज कराया मामला
पटना : एम्स के डायरेक्टर डॉ जीके सिंह व फर्माकॉलोजी के एचओडी डॉ प्रेम प्रकाश गुप्ता के खिलाफ एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनके खिलाफ फिजियोलॉजी के डॉ अजय चौधरी ने मामला दर्ज कराया है. जबकि, डायरेक्टर ने इस मामले को साजिश बताया है.
उधर, डॉ अजय के बयान के आधार पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 506, 34 एवं एससी, एसटी अधिनियम लगाया है. उन्होंने एम्स के डायरेक्टर पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी देने का आरोप लगाया है. हरिजन थाने में जो लिखित शिकायत डॉ अजय ने की है उसके अनुसार एम्स में सभी जूनियर डॉक्टर और सीनियर डॉक्टर को काम करने का प्रमाणपत्र दे दिया गया है, जबकि एम्स प्रशासन ने मुझे प्रमाणपत्र नहीं दिया है. जबकि, उनकी नियुक्ति सीनियर रेजीटेंड फर्माकोलॉजी विभाग एम्स के लिए फरवरी, 2014 में प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर हुई थी.
इतना ही नहीं मुझे सीनियर रेजीडेंट के पद से भी हटा दिया गया. हटाने का कारण जानना चाहा, तो विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश गुप्ता भी नाराज हो गये और डायरेक्टर के पक्ष में उतर आये. इतना ही नहीं मुझे चेंबर से बाहर निकलने के लिए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
झूठ बोल रहे डॉ चौधरी
डॉ अजय चौधरी का आरोप गलत है. मैंने न तो जाति सूचक शब्द इस्तेमाल किया और नहीं एचओडी ने. 31 अक्तूबर को मेरा कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसलिए, वह साजिश रच रहे हैं. डॉ अजय के खिलाफ मरीज, डॉक्टर कई बार शिकायत कर चुके हैं. उनका व्यवहार ठीक नहीं है. मैंने कई बार मरीजों के हित व नियमानुसार काम करने को कहा, लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं िकया. अगर जाति सूचक वाली कोई बात होती, तो एम्स में कई ऐसे एसटी-एसटी डॉक्टर, कर्मचारी हैं, जो मेरे प्रति खुश रहते हैं और अस्पताल हित में काम कर रहे हैं.
डॉ जीके सिंह, डायरेक्टर, एम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement