पटना : खुफिया विभाग की ओर से भारत-नेपाल सीमा को लेकर एक सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल के रास्ते पाकिस्तानी आतंकवादी बिहार में प्रवेश कर सकते हैं. इतना ही नहीं भारत में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिये यह सभी आतंकी बिहार और नेपाल की सीमा का प्रयोग कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को चौकसी बरतने का निर्देश जारी कर दिया गया है. सीमावर्ती इलाके में 24 घंटे पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. सीमा पर पेट्रोलिंग और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इतना ही नहीं बिहार से जुड़ने वाले सभी सीमावर्ती नेपाल वाले इलाकों में 24 घंटे पेट्रोलिंग जारी है. बिहार से सटे जिनइलाकों में नेपाली सामान की तस्करी होती थी उन इलाकों को चिन्हित कर वहां चौकसी बढ़ा दी गयी है.
बताया जा रहा है कि अलर्ट जारी होने के बाद नेपाल जाने और वहां से आने वाले लोगों पर सशस्त्र सीमा बल और बाकी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी निगाहें रखी जा रही हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तानी आतंकियों के भेष बदलकर आने की संभावना भी जताई गयी है. इसलिये सुरक्षाबलों ने अपने जांच के दायरे को बढ़ा दिया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी भारत में वारदात को अंजाम देने के लिये नेपाल की जमीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. गौरतलब हो कि कई बार सीमावर्ती इलाकों में आतंकी पकड़े गये हैं. सीमावर्ती इलाके में हाइअलर्ट घोषित करने के बाद बार्डर पर आवागमन कुछ कम हुआ है. वहीं दूसरी ओर खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर के अलावा अन्य मशीनों से सामान के साथ लोगों की जांच की जा रही है. भारत नेपाल सीमा के बार्डर से सटे सभी इलाकों में एसएसबी ने नाकेबंदी कर दी है.