36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने झांसा देकर किशोरी को भगाया

बिहटा: बुधवार को बिहटा चौराहे पर बस से उतरी लड़की को चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अकेला भटकता देख बिहटा थाना लाया. इसके बाद किशोरी की कहानी सुन कर बिहटा पुलिस भी दंग है. उसे पटना के अनिसाबाद से भगा कर एक महिला अरवल स्थित कोठे पर बेचने ले गयी थी. इसकी भनक लगने पर […]

बिहटा: बुधवार को बिहटा चौराहे पर बस से उतरी लड़की को चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अकेला भटकता देख बिहटा थाना लाया. इसके बाद किशोरी की कहानी सुन कर बिहटा पुलिस भी दंग है. उसे पटना के अनिसाबाद से भगा कर एक महिला अरवल स्थित कोठे पर बेचने ले गयी थी. इसकी भनक लगने पर किशोरी किसी प्रकार उसकी नजर बचा कर भाग निकली. एक बस पर चढ़ कर वह पटना जा रही थी,लेकिन बिहटा चौराहे पर उसे कंडक्टर ने ट्रैफिक पुलिस के पास उतार दिया.
इसके बाद उसे लेकर पुलिसकर्मी थाने पहुंचे और उसने जो कहानी बतायी उससे सभी लोग दंग रह गये. पूछताछ में किशोरी ने अपना नाम पिंकी कुमारी (उम्र 13 वर्ष) पिता ललन महतो और घर पालीगंज थाना के सियारामपुर बताया. उसने बताया कि वह चार बहन और एक भाई है. दो बहनों की शादी हो गयी है. मां की कुछ वर्ष पूर्व हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. घर में खाने को लाले पड़े हुए थे.

पिता शराबी है और कोई काम नहीं करता. एक माह पूर्व वह काम करने के लिए घर से भाग कर पटना गयी. वहां उसे एक व्यक्ति ने काम पर रख लिया था. दो दिन पूर्व उसे जूस की दुकान पर एक महिला मिली. उसने उसे बेहतर काम दिलाने के लिए झांसा दिया तथा साथ में लेकर अरवल चली गयी. एक रात रुकने पर उसे पता चला कि वह महिला उसे कोठे पर बेचने लायी है. इसके बाद वह वहां से किसी प्रकार निकल भागी. थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि यह मामला पटना का है. अभी किशोरी ने जो पता बताया है, उसके आधार पर पालीगंज में खबर कराया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए उसे पटना में संबंधित थाना में भेज दिया जायेगा.

प्लीज अंकल, पापा को मत बुलाइए, वे मार देंगे
थाने में बैठी लड़की बस एक ही बात बार-बार बोल रही थी कि प्लीज अंकल मेरे पापा को मत बुलाइये वे मुझे जान से मार देंगे. जब पुलिसवालों ने लड़की से उसके घर- परिवार के बारे में पूछा और वहां के संबंधित थाने को सूचना देकर लड़की के पिता को बुलाने की बात जैसे ही लड़की सुनी उसके बाद उसके मुंह से एक ही बात निकल रही थी अंकल मुझे मेरे पापा के पास मत भेजो, नहीं तो वे मुझे जान से मार डालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें