Advertisement
एमसीआइ की टीम ने की जांच, दिखे नाराज अस्पतालों में कहीं गंदगी तो कहीं फटा बेड दिखा
पटना: पीएमसीएच में दूसरे दिन भी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने निरीक्षण किया. डॉ एपीएस बत्रा के नेतृत्व में असम के डॉ अभिनंदन दास और कोयंबटूर के डॉ एन शांति ने कॉलेज का निरीक्षण किया गया. टीम ने बुधवार को स्त्री एवं प्रसूति विभाग, हथुआ वार्ड, कैंटीन और कैंसर वार्ड का निरीक्षण किया. […]
पटना: पीएमसीएच में दूसरे दिन भी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने निरीक्षण किया. डॉ एपीएस बत्रा के नेतृत्व में असम के डॉ अभिनंदन दास और कोयंबटूर के डॉ एन शांति ने कॉलेज का निरीक्षण किया गया. टीम ने बुधवार को स्त्री एवं प्रसूति विभाग, हथुआ वार्ड, कैंटीन और कैंसर वार्ड का निरीक्षण किया. वार्ड में बंद कोबॉल्ट मशीन के बारे में पूछा, तो अस्पताल प्रशासन ने दो महीने तक मशीन उपलब्ध होने की बात कही. गायनी वार्ड में खुले दवा काउंटर को देखने के बाद टीम संतुष्ट हुई, लेकिन फटे बेड का प्वाइंट नोट किया.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा, अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद सहित वार्ड के एचओडी शामिल हुए. पीएमसीएच में एमबीबीएस की शेष सीट 100 की जगह बढ़ कर 150 होने के बाद एमसीआइ ने निरीक्षण किया है. दो दिवसीय यात्रा के आधार पर टीम ने पीएमसीएच के मौजूदा संसाधन, सुविधाएं देखने आयी है. इसी आधार पर सीट का फैसला होगा.
इन अस्पतालों में खुली व्यवस्था की पोल : एमसीआइ की टीम बुधवार को गर्दनीबाग अस्पताल अौर फतुआ प्राथमिक केंद्र पहुंची थी. इन दोनों अस्पताल में अव्यवस्था देख टीम भड़क गयी और दर्जनों कमियां देख प्वाइंट नोट किया. जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार और ठोस कचरा प्रबंधन नहीं होने पर एमसीआइ ने सवाल उठाया. इतना ही नहीं कुछ वार्ड में बेड पर चादर भी फटे हुए थे. मरीज बिना चादर के ही अस्पताल में भरती थे. खासकर महिलाओं की संख्या अधिक थी. हालांकि, इससे बचने के लिए डॉक्टरों ने कहां कि पिछले छह महीने से चादर की सप्लाई नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement