Advertisement
आक्रोश: डीलर की मनमानी पर फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा, सड़क पर उतरे लोग, हंगामा
मनेर:बुधवार को पंचायत के डीलर की मनमानी व दुर्व्यवहार से परेशान दोस्तनगर गांव के सैकड़ों उपभोक्ता हंगामा करते हुए सड़क पर उतर आये़ उपभोक्ताओं ने अागजनी करते हुए डीलर पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच 30 को जाम कर दिया. जाम के कारण लोग घंटों परेशान रहे. जाम जाम दोपहर के एक बजे से […]
मनेर:बुधवार को पंचायत के डीलर की मनमानी व दुर्व्यवहार से परेशान दोस्तनगर गांव के सैकड़ों उपभोक्ता हंगामा करते हुए सड़क पर उतर आये़ उपभोक्ताओं ने अागजनी करते हुए डीलर पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच 30 को जाम कर दिया. जाम के कारण लोग घंटों परेशान रहे. जाम जाम दोपहर के एक बजे से दोपहर के तीन बजे तक रहा. जाम में छुट्टी के बाद कई स्कूली बसें फंसी रहीं.
ताया जाता है कि शेरपुर पश्चिमी पंचायत स्थित दोस्तनगर गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार दिनेश सिंह की मनमानी व दुर्व्यवहार से परेशान होकर सैकड़ों उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा था. उपभोक्ता डीलर सहित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया.
10 की जगह 5 िकलो चावल देता है डीलर
उपभोक्ता बिरजू , अजय, फुलवंती देवी आदि ने आरोप लगाया कि पिछले तीन- चार महीनों से डीलर दिनेश सिंह मनमानी करते हुए राशन दस किलो चावल देने के बजाय पांच किलो या चार किलो देते हैं. जब इसका विरोध करते हैं, या पूछताछ करते हैं, तो वे गाली- गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. साथ ही कहते हैं कि अनाज लेना है तो लो, नहीं तो जाकर जहां शिकायत करना है करो. इसके अलावा एक महीने का राशन देते हुए दो से तीन महीने का कूपन ले लेता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement