उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव कई बार केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले और बिहार में ठप पडी एनएच और आरओबी की परियोजनाओं को जल्द शुरू करने मांग की. सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता इस बात से परेशान हैं कि दिन पर दिन नीतीश कुमार की लोकप्रियता बढती जा रही है. मोदी कहते है कि यूपी चुनाव में नीतीश कुमार का कोई असर नही होगा. ऐसा उन्हें लगता है तो सुशील मोदी को इतना परेशान होने की जरूरत क्यों हो रही है.
Advertisement
नीतीश कुमार के अभियान से डर गयी भाजपा : संजय
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के राष्ट्रव्यापी अभियान से भाजपा और उसके नेता सुशील कुमार मोदी डर गये हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है कि वो किसे सलाहकार बनायें और किसे प्रधान सचिव. बिहार के […]
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के राष्ट्रव्यापी अभियान से भाजपा और उसके नेता सुशील कुमार मोदी डर गये हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है कि वो किसे सलाहकार बनायें और किसे प्रधान सचिव. बिहार के काम और त्वरित विकास को देखकर सुशील मोदी परेशान हो जाते हैं.
नीतीश से सीखें झारखंड के सीएम : नवल शर्मा : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि शराबबंदी पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत उल्टे चोर कोतवाल को डांटे जैसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से थोपे गये मुख्यमंत्री को नीतीश कुमार जैसे सेल्फमेड नेता से कॉपी कलम लेकर सीखने की जरूरत है.
शराबबंदी लागू कर बिहार की एक बड़ी सामाजिक बुराई को समाप्त कर दिया. पर, रघुवर दास तो झारखंड में शराब का कोटा बढ़ाकर और बिहार में अवैध शराब भेजकर पैसा कूटने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री शराब से हुई आमदनी को जनता के स्वास्थ्य से ज्यादा महत्व देता हो उसे शराबबंदी पर बोलने में शर्म महसूस करनी चाहिए. बिहार में जो भी अवैध शराब बरामद हो रही है उसमे अधिकांश झारखंड की ही है. नीतीश कुमार ने रघुबर दास को दर्पण दिखाने का काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement