Advertisement
कालाबाजारी के मामले में छह पर प्राथमिकी
दानापुर : सिंतबर माह का राशन – केरोसिन उपभोक्ताओं के बीच वितरित नहीं करने पर दियारे के पुरानी पानापुर के छह डीलरों के विरुद्ध प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अकिलपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुरानी पानापुर पंचायत के उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी कि डीलरों द्वारा […]
दानापुर : सिंतबर माह का राशन – केरोसिन उपभोक्ताओं के बीच वितरित नहीं करने पर दियारे के पुरानी पानापुर के छह डीलरों के विरुद्ध प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अकिलपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.
एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुरानी पानापुर पंचायत के उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी कि डीलरों द्वारा राशन -केरोसिन का वितरण नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर उपभोक्ताओं ने दो दिन पूर्व डीलरों की दुकान के समक्ष प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया था.
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर जांच टीम गठित की गयी. टीम में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुंदन कुमार समेत पुलिस बल के साथ शनिवार को पुरानी पानापुर के डीलर रामधनी राय, सुनीता देवी, अवधेश कुमार, किशोरी राम, राजेंद्र प्रसाद व राज कुमार की दुकानों का जांच-पड़ताल की गयी. जांच में पाया गया कि सिंतबर माह का अनाज उठाव के बाद भी उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं किया गया है. साथ ही स्टॉक व पंजी जांच में भी गड़बड़ी पायी गयी.
इसके बाद इन छह डीलरों के विरुद्ध अकिलपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया. साथ ही इनकी दुकानों के लाइसेंस रद्द करने के लिए जिलाधिकारी से अनुशंसा की गयी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement