36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सरकारी बीएड कॉलेजों में एमएड की पढ़ाई

पटना : राज्य के छह अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (बीएड कॉलेजों) में एमएड की पढ़ाई होगी. इसके लिए एनसीटीइ (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्) ने अनुमति दे दी है. इस साल अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय तुर्की (मुजफ्फरपुर) में दो वर्षीय एमएड (सत्र 2016-18) की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. शिक्षा विभाग ने रिसर्च एंड ट्रेनिंग निदेशालय ने […]

पटना : राज्य के छह अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (बीएड कॉलेजों) में एमएड की पढ़ाई होगी. इसके लिए एनसीटीइ (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्) ने अनुमति दे दी है. इस साल अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय तुर्की (मुजफ्फरपुर) में दो वर्षीय एमएड (सत्र 2016-18) की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. शिक्षा विभाग ने रिसर्च एंड ट्रेनिंग निदेशालय ने संबंधित कॉलेज के प्राचार्य को एडमिशन का शिड्यूल समेत पूरी गाइडलाइन भेज दी है और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. बीएड कॉलेज, तुर्की में 100 सीटों के लिए अभ्यर्थियों का नामांकन होगा.
एडमिशन के लिए दो नवंबर तक अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे. अंतिम मेधा सूची के प्रकाशन के बाद 10-16 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी और 17 दिसंबर से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. एमएड में नामांकन के लिए जो अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता बीएड, बीएलएड, बीए बीएड या बीएससी बीएड में 55 प्रतिशत अंक होगी. वहीं, आरक्षित कोटि व नि:शक्त कोटि के अभ्यर्थी 50 फीसदी अंक के आधार पर ही नामांकन के लिए योग्य हो सकेंगे. कुल सीटों के तीन प्रतिशत सीट पर नि:शक्त अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा. इसमें एक जनवरी 2016 को 22 साल के होनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन में अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी देना अनिवार्य होगा.
मेधा सूची के प्रकाशन के बाद एडमिशन के लिए 15 दिनों का समय दिया जायेगा. मेधा सूची वाले जो अभ्यर्थी इस दौरान नामांकन नहीं लेते हैं, तो उनकी जगह प्रतीक्षा सूची में रखे गये अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा. दो साल के चलने वाले एमएड के कोर्स में सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों को सालाना 13 हजार रुपये फीस लगेगी. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व नि:शक्त कोटि के अभ्यर्थियों को सालाना 6500 रुपये फीस लगेगी. इसके अलावा हॉस्टल में रहने और खाने-पीने का अलग से चार्ज दिया जायेगा.
पटना विवि के एमएड कोर्स की तुर्की में होगी पढ़ाई
बीएड कॉलेज, तुर्की में सत्र 2016-18 के एमएड कोर्स की पढ़ाई 17 दिसंबर से शुरू हो जायेगी. इसमें पटना विश्वविद्यालय की ओर से तैयार पाठ्यक्रम को वहां लागू किया जायेगा और पढ़ाया जायेगा. भविष्य में दूसरे विश्वविद्यालय अगर अपना पाठ्यक्रम विकसित करेंगे तो संबंधित बीएड कॉलेज में वहीं एमएड का पाठ्यक्रम होगा.
एमएड के लिए सात-सात पद किये गये स्वीकृत
राज्य के छह अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में एमएड की पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग ने सात-सात पद स्वीकृत किये हैं. सभी छह बीएड कॉलेजों में एक-एक प्राध्यापक व छह-छह सहायक प्राध्यापक के पद स्वीकृत किये गये हैं. इनके पदों पर भी जल्दी ही बहाली की जायेगी. फिलहाल बीपीएससी से सभी प्रकार के सरकारी 66 ट्रेनिंग संस्थानों में एक हजार से ज्यादा सहायक प्राध्यापक की बहाली की प्रक्रिया चल रही है.
नामांकन का शिड्यूल :-
दो नवंबर तक लिये जायेंगे आवेदन
मेधा सूची का निर्माण व नामांकन समिति की बैठक आठ नवंबर तक
सीट से 10 गुना मेधा सूची का प्रकाशन 12 नवंबर तक
मेधा सूची पर अभ्यर्थियों से 26 नवंबर तक ली जायेगी आपत्ति
आपत्ति के निराकरण के बाद कोटिवार-विषय वार अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 30 नवंबर तक
नामांकन के लिए मोबाइल, इ-मेल व वेबसाइट से तीन दिसंबर तक दी जायेगी सूचना
मेधा सूची के आधार पर नामांकन 10-16 दिसंबर तक
17 दिसंबर से एमएड की पढ़ाई होगी शुरू
पटना. बिहार बोर्ड ने प्रदेश भर के 200 स्कूल-कॉलेजों को इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा से अलग कर दिया है. इन कॉलेजों में कंपार्टमेंटल परीक्षा से संबंधित कोई गतिविधि नहीं की जायेगी. ये वे कॉलेज हैं, जिनकी जांच की प्रक्रिया चल रही है. इन 200 कॉलेजों में से जिन कॉलेजों को बोर्ड ने निलंबित कर दिया है
उन कॉलेजों के छात्रों को नजदीक के मान्यताप्राप्त कॉलेजों से कंपार्टमेंटल परीक्षा का फाॅर्म भरवाया जायेगा. इसके लिए संबंधित जिले के डीइओ को बोर्ड ने निर्देश जारी किया है.
सभी कॉलेजों को भेजी गयी छात्रों की लिस्ट : कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों की लिस्ट बिहार बोर्ड ने जारी कर दी है. लिस्ट को स्कूलों व कॉलेजों की वेबसाइट पर डाल दिया गया है. परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए जब प्राचार्य यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट से लॉगिंग होंगे, तो उन्हें छात्रों की लिस्ट मिल जायेगी. जिन छात्रों की लिस्ट बोर्ड ने स्कूल-कॉलेजों को भेजी है, वहीं छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो पायेंगे.
बायोलॉजी स्ट्रीमवाले छात्राें को मिलेगा अतिरिक्त विषय का फायदा : कंपार्टमेंटल परीक्षा में वहीं छात्र शामिल होंगे, जो एक विषय में फेल हैं. लेकिन, बायोलॉजी स्टीम वाले परीक्षार्थी को अतिरिक्त विषय का फायदा मिलेगा. बायोलॉजी स्टीम वाले ऐसे परीक्षार्थी जो बायोलॉजी में फेल हो गये, लेकिन अतिरिक्त विषय के रूप में अगर मैथमेटिक्स लिया है, तो उनका तीसरे विषय के रूप में मैथमेटिक्स होगा और वे बायोलॉजी की परीक्षा में शामिल होंगे.
700 कॉलेज बोर्ड से ऑनलाइन जुड़े : कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म भराने के लिए बोर्ड के कार्यालय से 700 स्कूल-कॉलेज जुड़ गये हैं. इन कॉलेेजों में इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म भराने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी गयी, जो 20 अक्तूबर तक चलेगा. सारे प्राचार्यों को यूजर आइडी और पासवर्ड दिया गया है. यूजर आइडी और पासवर्ड से परीक्षा फाॅर्म भराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें