Advertisement
संगठन विस्तार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को देगी जिम्मेवारी
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू पटना : वंदे मातरम् व संगठन की मजबूती व विस्तारीकरण के संकल्प के साथ भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 1 पोलो रोड में शुक्रवार से शुरू हो गयी. दो दिन में पार्टी अपने विस्तार व मजबूती पर मंथन तो करेगी ही साथ ही […]
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू
पटना : वंदे मातरम् व संगठन की मजबूती व विस्तारीकरण के संकल्प के साथ भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 1 पोलो रोड में शुक्रवार से शुरू हो गयी. दो दिन में पार्टी अपने विस्तार व मजबूती पर मंथन तो करेगी ही साथ ही राज्य सरकार को घेरने की रणनीति भी बनायेगी.
कार्यसमिति में शराबबंदी से लेकर राज्य में अपराधी राजनेता गठजोड़, सर्जिकल स्ट्राइक, केंद्र सरकार की उपलब्धियों सहित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी. पहले दिन सर्जिकल स्ट्राइक व दीनदयाल जी पर प्रस्ताव पेश किया गया. शनिवार को राजनैतिक प्रस्ताव रखा जायेगा.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि संगठन का विस्तार भी करना है और कार्यकर्ताओं का निर्माण भी. पार्टी पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की टोली तैयार करेगी. उन्हें संगठन विस्तार की जिम्मेवारी दी जायेगी.
इसमें ऐसे कार्यकर्ता रहेंगे जो कम से कम 15 दिन से लेकर अगले लोकसभा चुनाव तक पूरा समय पार्टी को दे सकें. 27 अक्तूबर तक जिला से लेकर मंडल इकाई तक का गठन हो जायेगा.
17 से 21 अक्तूबर के बीच जिला कार्यसमिति और 22 से 25 अक्तूबर के बीच मंडल का कार्यसमिति की बैठक होनी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दीनदयाल जी की जन्मशताब्दी वर्ष को पार्टी गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है. पांडेय ने कहा कि राजनेता अपराधी गठजोड़ के कारण बिहार पीछे चला गया है. सरकार के संरक्षण में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दिया जा रहा है. बहुसंख्यक समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है.
उन्होंने बहुसंख्यकों पर जबरन लादे गये मुकदमे को वापस लेने की मांग की. शराबबंदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शराबबंदी के
पक्ष में है लेकिन तालिबानी कानून का विरोध जारी रहेगा. बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी गयी. संचालन प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने किया. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के सर्जिकल स्ट्राइक पर एक प्रस्ताव रखा. इसका समर्थन डॉ. सीपी ठाकुर ने किया, प्रस्ताव में सेना की तारीफ करते हुए बधाई दी गयी है. कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. सांसद अश्विनी चौबे और विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने दीनदयाल उपाध्याय पर प्रस्ताव रखा. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने पंचायतों में संगठन विस्तार करने सहित सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया.
बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, राष्ट्रीय महामंत्री सब बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी पवन शर्मा, सांसद गोपाल नारायण सिंह, आरके सिंह, जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, संजय जायसवाल, रमा देवी, सतीश दुबे, पूर्व सांसद अनिल यादव, विधान पार्षद संजय मयुख, विनोद नारायण झा, विधायक मिथिलेश तिवारी, विजय सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement