35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए राजगीर है तैयार

पटना/बिहारशरीफ : जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए राजगीर सज-धज कर तैयार हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम राजगीर पहुंचेंगे. शुक्रवार की देर शाम तक मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के कोर टीम की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस […]

पटना/बिहारशरीफ : जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए राजगीर सज-धज कर तैयार हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम राजगीर पहुंचेंगे. शुक्रवार की देर शाम तक मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के कोर टीम की बैठक हुई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय परिषद के एजेंडे की समीक्षा की गयी. बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव समेत वरीय नेता शनिवार को पटना पहुंच जायेंगे. रविवार से आरंभ हो रहे राष्ट्रीय परिषद की बैठक के पहले दिन नीतीश कुमार के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर मुहर लगेगी. अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन परिसर में दो दिनों की बैठक में अंतिम दिन खुला अधिवेशन होगा.
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पार्टी की भावी कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजनीतिक, विदेश नीति और आर्थिक नीति से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव में दमदार तरीके से उतरने एवं 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की भावी योजनाओं के बारे में नीतीश कुमार पार्टी को दिशा-निर्देश देेंगे.
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश के 23 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. अधिवेशन की तैयारी का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया. अतिथियों के आगमन से लेकर ठहरने व रूट चार्ट भी बनाये गये है. इधर, पटना में शनिवार को राष्ट्रीय परिषद के कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह आधिकारिक जानकारी देंगे. इस संबंध में सिंह ने बताया कि दो दिनों की बैठक की तैयारी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर पर समीक्षा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें