17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

692 में से 529 जगहों पर रहा दशहरा का ‘शोर’

राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की रिपोर्ट पटना : दशहरा के दौरान बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा 692 स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण की जांच की गयी. इसमें 163 स्थान पर ही मानक के अनुरूप ध्वनि प्रदूषण पाया गया. शेष 529 स्थानों में ध्वनि प्रदूषण 80 से 100 डेसिबल से भी अधिक पाया गया. यानी शहर […]

राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की रिपोर्ट
पटना : दशहरा के दौरान बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा 692 स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण की जांच की गयी. इसमें 163 स्थान पर ही मानक के अनुरूप ध्वनि प्रदूषण पाया गया. शेष 529 स्थानों में ध्वनि प्रदूषण 80 से 100 डेसिबल से भी अधिक पाया गया. यानी शहर में ध्वनि प्रदूषण मानक के पार रहा.
चार जोनों में बांट कर ध्वनि प्रदूषण की हुई जांच : प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से दशहरा के दौरान राजधानी को चार जोनों में बांट कर अलग-अलग स्थानों पर टीम ने ध्वनि प्रदूषण की जांच की. इनमें गांधी मैदान से गाय घाट, दानापुर बस स्टैंड से दीघा, दीघा से गांधी मैदान और गाय घाट से पटना सिटी समेत चार जोन के 692 स्थानों पर जांच की गयी.
इसमें सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक लगाये गये ध्वनि मापक यंत्रों के अनुसार 94 स्थानों पर 75 डेसिबल से कम ध्वनि प्रदूषण पाया गया. वहीं, 69 स्थानों में ध्वनि 75 से 80 डेसिबल के बीच पाया गया. अन्य शेष 529 स्थानों में ध्वनि प्रदूषण 80 से 100 डेसिबल तक पाया गया. वहीं, 16 स्थान ऐसे रहे, जहां ध्वनि प्रदूषण अधिकतम 100 डेसिबल के पार रहा.
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सचिव एस चंद्रशेखर ने बताया कि इस वर्ष दशहरा के दौरान चार जोन में बांट कर पूजा पंडालों में बजने वाले लाउडस्पीकरों की जांच की गयी.
692 स्थानों पर करायी गयी जांच में 163 स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण कम रहा. वहीं, 529 स्थानों पर मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण पाये गये. इस दौरान उन स्थानों के पूजा पंडालों और थानों की मदद से लाउडस्पीकर बंद कराये गये थे. उन्होंने बताया कि व्यावसायिक इलाके में ध्वनि का मानक 75 डेसिबल है, जबकि 291 स्थानों पर ध्वनि का मानक 80-90 डेसिबल के बीच पाये गये.
ध्वनि प्रदूषण का गणित
ध्वनि मानक स्थान
75 डेसिबल 94
75-80 डेसिबल 69
80-90 डेसिबल 291
90-100 डेसिबल 222
100 से अधिक डेसिबल 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें