27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में लें भाग और जीतें उपहार ही उपहार

पटना : प्रभात खबर शापिंग फेस्टिवल में भाग लेकर आप जीत सकते है ढेरों उपहार. त्योहारों को यादगार बनाने के लिए शुरू किये गये इस स्कीम के तहत आप खरीद सकते हैं अाभूषण, मोबाइल, चश्मे, रेडिमेड परिधान, इलेक्ट्राेनिक्स आइटम के साथ ही गाड़ियां, फ्लैट तथा जमीन भी. इस शापिंग फेस्टिवल के मुख्य अायोजक है वास्तु […]

पटना : प्रभात खबर शापिंग फेस्टिवल में भाग लेकर आप जीत सकते है ढेरों उपहार. त्योहारों को यादगार बनाने के लिए शुरू किये गये इस स्कीम के तहत आप खरीद सकते हैं अाभूषण, मोबाइल, चश्मे, रेडिमेड परिधान, इलेक्ट्राेनिक्स आइटम के साथ ही गाड़ियां, फ्लैट तथा जमीन भी.
इस शापिंग फेस्टिवल के मुख्य अायोजक है वास्तु विहार. इस कंपनी के कई प्रोजेक्ट पटना सहित अन्य राज्यों में चल रहे हैं. यह फेस्टिवल 30 अक्तूबर 2016 तक लागू रहेगा. अब तक जितने लोगों ने इस फेस्टिवल में भाग लिया है उनमें विजेताओं की सूची जल्द ही प्रकाशित की जायेगी. इसके लिए आप प्रभात खबर में प्रकाशित शापिंग फेस्टिवल का विज्ञापन को देखें.
उसमें छपे किसी भी दुकान पर जाकर कम से कम तीन सौ रुपये की खरीदारी करें और इस फेस्टिवल में शामिल हो जाये. उपहार जीतने के लिए आप एसएमएस के जरिये इस फेस्टिवल में आप भाग ले सकते है. इसके लिए आप दुकान का नंबर – ग्राहक अपना नाम लिखकर 5676774 पर भेजे दें. इसके अलावा आप व्हाट्स अप के जरिये भी इसमें भाग ले सकते है. इसके लिए ग्राहक का नाम स्पेस, दुकान संख्या स्पेस, बिल नंबर स्पेस 8228089900 पर भेज दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें