पटना : पटना का ‘कौमुदी महोत्सव’ इस बार मशहूर गजल-भजन गायक विजय कपूर और ममता चंदन के नृत्य से जीवंत होगा. पिछले 62 वर्षों से ‘कौमुदी महोत्सव’ का आयोजन सांस्कृतिक संस्था ‘रंगमंच’ करती रही थी, किंतु इस बार महोत्सव का आयोजन ‘पाटलिपुत्र परिषद’ करने जा रहा है.
पाटलिपुत्र परिषद के लिए ‘कौमुदी-महोत्सव’ का आयोजन एक नयी चुनौती के रूप में सामने आ रहा है. ‘रंगमंच’ ने 1954 से बिना किसी सरकारी मदद के ‘कौमुदी महोत्सव’ के आयोजन की शुरुआत पं विनायक राव पटवर्धन, आचार्य नलिन विलोचन शर्मा, जगन्नाथ शुक्ला सुहैल, सुहैल अजीमाबादी ने की थी. रंगकर्मी और पत्रकार विश्वनाथ शुक्ल चंचल को तब रंगमंच ने 1954 से पटना में ‘कौमुदी महोत्सव के आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी थी.
‘कौमुदी महोत्सव’ से पं विनायक राव पटवर्धन, आचार्य नलिन विलोचन शर्मा, जगन्नाथ शुक्ला सुहैल, सुहैल अजीमाबादी, रामेश्वर सिंह कश्यप उर्फ लोहा सिंह, डॉ पूर्णेंदु नारायण सिन्हा, डाॅ राजेश्वर ठाकुर, उत्तम कुमार सिंह और कैलाश झुनझुनवाला जैसी हस्तियां जुड़ी रही हैं. ‘कौमुदी महोत्सव’ में सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम ही नहीं हुए, बल्कि 300 से भी अधिक संस्कृतिकर्मियों को अलंकृत किया गया है. आयोजन में महत्ती भूमिका निभानेवाले विश्वनाथ शुक्ल चंचल के अस्वस्थ होने के कारण इसकी कड़ी कमजोर पड़ती जा रही थी.
आयोजन की कड़ी न टूटे, इसके लिए ‘पाटलिपुत्र परिषद’ ने इस बार कमान संभाली है. 16 अक्तूबर को पटना साहिब के रामदेव महतो सभागार में होनेवाले ‘कौमुदी महोत्सव’ में मशहूर तबला वादक सुमंत कुमार, रुद्र शांति मिश्र, प्रीतम मिश्र, उदय शंकर मिश्र, अनीष कुमार आदि का कार्यक्रम होगा.