27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीआर में फंसी नौ नालों पर सड़क

सुस्ती. छह माह पहले घोषणा, काम पूरा हो जाता, तो जाम से मिलती राहत पटना : शहर के नौ बड़े नालों पर सड़क निर्माण योजना अभी डीपीआर में फंसी गयी है. बुडको यानी बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने अब तक इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तक तैयार नहीं की है. जानकारी के अनुसार […]

सुस्ती. छह माह पहले घोषणा, काम पूरा हो जाता, तो जाम से मिलती राहत
पटना : शहर के नौ बड़े नालों पर सड़क निर्माण योजना अभी डीपीआर में फंसी गयी है. बुडको यानी बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने अब तक इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तक तैयार नहीं की है.
जानकारी के अनुसार अब तक बुडको को डीपीआर बनाने का पैसा नगर विकास व आवास विभाग से नहीं मिला है. छह माह पहले प्रमंडलीय आयुक्त और नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव की घोषणा के बावजूद अब तक ये प्रोजेक्ट एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा है. हालांकि, योजना की डीपीआर बनाने के लिए नगर विकास व आवास विभाग ने बुडको को जिम्मेवारी दी थी, लेकिन मामला फंड का फंसा है.
हालांकि, बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह दावा करते हैं कि अक्तूबर के अंत तक डीपीआर बना ली जायेगी. फिर विभाग जैसा निर्देश देगा काम आगे बढ़ेगा.
क्या है योजना : राजधानी के नौ बड़े नालों को ढक कर सड़क बनायी जानी है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में बुडको को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. उसके बाद वे अपने स्तर से पूरे प्रोजेक्ट पर आने वाले खर्च की राशि का आकलन कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजेंगे. बुडको ने इसके लिए सभी नालों की विस्तृत जानकारी नगर निगम से मांगी है, जो नगर निगम ने उपलब्ध करा दिया है. लेकिन अब मामला ठंडे बस्ते में चला गया है.
कैसे होगा फायदा : शहर में नौ बड़े नालों पर सड़क निर्माण से कई इलाकों को जाम से मुक्ति मिलेगी. छह नाले नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल, दो कंकड़बाग और एक बांकीपुर अंचल में है. हर साल नगर निगम इनकी उड़ाही कराता है, जिसमें लगभग तीन से चार करोड़ रुपये खर्च होते हैं. खुला होने के कारण इनमें गंदगी और गाद भर जाती है. नाला जाम होने की सबसे बड़ी वजह इसका खुला होना है. ऐसे में जब इन्हें ढक कर सड़क बनायी जायेगी, तो नाला जाम की समस्या भी कम होगी और आसपास की सड़कों से वाहन का लोड घटेगा. जिससे लोगों को जाम से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी. जलजमाव से भी राहत मिलेगी.
बेली रोड व बोरिंग रोड पर मिलेगी बड़ी राहत
इन नौ बड़े नालों पर सड़क निर्माण से अशोक राजपथ, बेली रोड और बोरिंग रोड को जाम से मुक्ति मिलेगी. जब सैदपुर से गायघाट तक अशोक राजपथ के समानांतर सड़क का निर्माण होगा, तो इस सड़क से वाहनों का दबाव कम होगा. बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड व बेली रोड की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.
आशियाना-दीघा रोड को मिली है बड़ी राहत
आशियाना नाला के ढकने से आशियाना-दीघा रोड को बड़ी राहत मिली है. पहले नाला खुला होने के कारण आशियाना से दीघा तक जाने वाली सड़क वन-वे थी, जिससे अक्सर जाम लगता था. अब जब नाले को ढक कर सड़क का निर्माण कर दिया गया, तो दोनों लेन पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें