Advertisement
59 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो पकड़े गये
पटना. यूपी के देवरिया के भाटपार रानी इलाके से वैगनआर कार से विदेशी शराब को पटना लाया गया था. इसे ठेकेदार प्रभु कुमार व किराना दुकानदार लालबाबू भक्त ने लाया और पटना के एजेंट को सौंपने की तैयारी थी. लेकिन, एसएसपी मनु महाराज को इसकी जानकारी हो गयी और फिर डीएसपी विधि व्यवस्था मो शिबली […]
पटना. यूपी के देवरिया के भाटपार रानी इलाके से वैगनआर कार से विदेशी शराब को पटना लाया गया था. इसे ठेकेदार प्रभु कुमार व किराना दुकानदार लालबाबू भक्त ने लाया और पटना के एजेंट को सौंपने की तैयारी थी. लेकिन, एसएसपी मनु महाराज को इसकी जानकारी हो गयी और फिर डीएसपी विधि व्यवस्था मो शिबली नोमानी के नेतृत्व में दीघा थाने की पुलिस ने दीघा के 82 नंबर गेट इलाके की घेराबंदी कर कार को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों को पकड़ लिया.
कार की तलाशी के क्रम में डिक्की में रखे ब्लैक डॉग, ब्लेंडर प्राइड व रॉयल स्टेग की बोतल बरामद की गयी. शराब को पटना लाकर एजेंट को देने में मास्टरमाइंड लालबाबू है. यह गोपालगंज के भोरे का है और कटइया इलाके में किराना की दुकान है. जबकि, प्रभु कुमार अरवल का निवासी है. पूछताछ में इन लोगों ने पहले भी पटना में कुछ लोगों को शराब देने की बात को स्वीकार किया है. लालबाबू शराब लेने के लिए पहले ही देवरिया के भाटपाररानी के शराब दुकानदार को एकाउंट में 55 हजार दे चुका है.
जिसका मैसेज उसके बरामद मोबाइल में मौजूद है. इसके साथ ही मोबाइल से पुलिस को कई लोगों के नंबर मिले है, जिसके नाम व पते की जानकारी ली जा रही है. डीएसपी विधि व्यवस्था डा नोमानी ने बताया कि देवरिया के दुकानदार पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही पकड़े गये लोगों की संपत्ति को जब्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement