Advertisement
हत्या का आरोप लगा उग्र ग्रामीणों ने किया हंगामा
चार पुलिसकर्मियों पर एफआइआर मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना गांव में जुआरियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान भागने के क्रम में सोहित कुमार चौधरी की कुएं में गिर कर डूबने से मौत हो गयी. लेकिन परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस पर पिटाई कर जान मारने का आरोप लगाया गया है. जिसके […]
चार पुलिसकर्मियों पर एफआइआर
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतुरखाना गांव में जुआरियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान भागने के क्रम में सोहित कुमार चौधरी की कुएं में गिर कर डूबने से मौत हो गयी. लेकिन परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस पर पिटाई कर जान मारने का आरोप लगाया गया है. जिसके कारण सोहित के शव का अंत्यपरीक्षण चिकित्सकीय बोर्ड द्वारा काराया गया. जबकि मृतक के भाई रोहित के बयान पर चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
शुक्रवार को मुफस्सिल थाने के गश्ती दल द्वारा सुतुरखाना बहियार स्थित अरहर के खेत में जुआरियों के खिलाफ छापेमारी की गयी. पुलिस को देखकर जुआरी भाग खड़े हुए. पुलिस ने कुछ दूर उसे खदेरा भी. लेकिन सभी फरार हो गये. देर शाम तक सोहित चौधरी घर नहीं पहुंचा, तो परिजन व ग्रामीणों को लगा कि पुलिस पकड़ कर ले गयी होगी. जब मुफस्सिल थाने से जानकारी ली गयी, तो बताया गया कि किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई. इसके बाद सोहित की खोज होने लगी. शनिवार की शाम लगभग चार बजे उसका शव सुतुरखाना बहियार के एक कुएं से बरामद हुआ
इसके बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा सोहित को मार कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. मृतक सोहित के भाई रोहित चौधरी के बयान पर रविवार को मुफस्सिल थाने में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि थाने के एएसआइ राजेंद्र राम, जवान देव कुमार, कुंदन सिंह, विक्की एवं चालक छोटू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर, मामला तूल पकड़ने के बाद सोहित का शव कड़ी सुरक्षा में सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चार चिकित्सकों का बोर्ड बनाया गया. जिसमें डॉ सुधीर कुमार, डॉ आरके गुप्ता, डॉ राकेश कुमार सिन्हा तथा डॉ राजीव कुमार शामिल थे. चिकित्सकों के दल द्वारा अंत्यपरीक्षण किया गया. अंत्यपरीक्षण का वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
मृतक के भाई के बयान पर मुफस्सिल थाने में चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया, जिसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी.
आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement